
आयुष यादव हत्याकांड का खुलासा, पकड़े गए 5 आरोपी, फोटो- सोशल मीडिया
4 Encounter in Ballia UP: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई है। उभांव पुलिस ने 13 दिसंबर को हुए आयुष यादव हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान चार शूटरों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला के अनुसार, रविवार 21 दिसंबर को उभांव पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर के पास मधुबन रोड पर कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में इकट्ठा हुए हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां दो चार-पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने नियंत्रित जवाबी फायरिंग की, जिसमें चार अभियुक्त घायल हो गए और एक भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने 13 दिसंबर को आयुष उर्फ राहुल यादव की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। जांच में खुलासा हुआ कि राहुल वर्मा, पवन, राज वर्मा और रोहित वर्मा ने मिलकर आयुष की हत्या का षड्यंत्र रचा था। इस साजिश को अंजाम देने के लिए शूटर दिलीप यादव, नीतीश यादव और सतीश को काम पर लगाया गया था, जिन्होंने आयुष यादव की हत्या की थी। पकड़े गए आरोपियों में तीन बदमाश भीमपुरा के रहने वाले हैं, जबकि अन्य उभांव और मऊ के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा, हत्या में प्रयुक्त बाइक और दो चार-पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं। एएसपी ने बताया कि अब इस बात की गहनता से विवेचना की जा रही है कि बदमाशों तक ये असलहे किस स्तर से और कहाँ से पहुंचे थे। पुलिस इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय के अफसर के घर मिला कैश का पहाड़, नोट गिनते-गिनते निकला CBI का पसीना, गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल चारों बदमाशों- नीतीश यादव, दिलीप यादव, सतीश यादव और राहुल वर्मा को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके से भागने की कोशिश कर रहे पांचवें आरोपी आनंद वर्मा को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।






