
सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच लड़ाई का वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Security guards and Delivery boys fight Video: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ऊंची-ऊंची सोसाइटियों में सिक्योरिटी गार्ड्स के बीच झड़प की घटनाएं आम होती जा रही हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में ऐसी ही एक और घटना हुई जहां एक सिक्योरिटी गार्ड और एक डिलीवरी बॉय के बीच जमकर मारामारी हो गई।
जानकारी के मुताबिक यह घटना निंबस एक्सप्रेस पार्कव्यू सोसाइटी के गेट पर हुई। यह सोसाइटी बीटा 2 पुलिस स्टेशन इलाके में आती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लड़ाई शनिवार रात को हुई। इस झगड़े में मुक्के, लात और यहां तक कि लाठी-डंडे भी चले। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर का एक सामान्य दिन। ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड ने डिलीवरी को ऐसे पीटा। ऐसे गार्ड वाली सोसाइटी में हर तरह की डिलीवरी को बैन कर देना चाहिए।
pic.twitter.com/Osqxllf376 — Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) January 25, 2026
बताया जा रहा है कि शनिवार रात को एक डिलीवरी बॉय एक पैकेज डिलीवर करने सोसाइटी में गया था। उसने गलती से गलत फ्लैट की घंटी बजा दी, जिससे एक निवासी से उसकी बहस हो गई। जब बहस बढ़ गई तो निवासी ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स को इसकी जानकारी दी और उन्हें मौके पर बुलाया। उसके बाद यह घमासान शुरू हो गया।
जब सिक्योरिटी गार्ड्स आए तो उनकी डिलीवरी बॉय से बहस हो गई। इसके बाद डिलीवरी बॉय ने अपने साथियों को मदद के लिए बुलाया। कुछ ही देर में एक दर्जन से ज़्यादा डिलीवरी बॉय सोसाइटी के गेट पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों ग्रुप्स के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें: कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री? जिनके इस्तीफे से यूपी में मचा बवाल, सरकार को बताया ब्राह्मण विरोधी
जल्द ही दोनों तरफ से इस लड़ाई में लाठी-डंडों का इस्तेमाल होने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वे वीडियो फुटेज और सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोषियों की पहचान कर रहे हैं। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






