पहले प्यार से सजाकर फिर मिट्टी में दफनाई बिटिया, फोटो- सोशल मीडिया
UP News: शाहजहांपुर के जैतीपुर इलाके के गौहावर गांव के रहने वाले बबलू रविवार सुबह टहलने निकले थे। जब वे भुड़िया की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें बहगुल नदी किनारे से किसी बच्चे के रोने की हल्की आवाज सुनाई दी। पहले तो उन्हें शक हुआ, लेकिन जैसे-जैसे वे आवाज की दिशा में बढ़े, उनका दिल दहल गया।
मिट्टी में एक छोटी बच्ची का हाथ बाहर निकला था और हथेली पर गहरे जख्म थे, खून बह रहा था और लगता था कि जानवरों ने उसे नोचना शुरू कर दिया था।
मिट्टी से आवाज सुनाई देने के बाद बबलू ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई इतेश तोमर ने बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला। बच्ची की सांसें चल रही थीं, लेकिन वह बेहद कमजोर हालत में थी। ग्रामीणों ने उसे तौलिये में लपेटा और कभी किसी ने तो कभी किसी पुलिसकर्मी ने गोद में झुला बनाकर उसे सुलाया।
बच्ची के शरीर पर नए कपड़े थे और माथे पर तिलक भी लगा था। इससे यह संदेह गहराया कि बच्ची का छठी संस्कार या नामकरण समारोह किया गया होगा और उसके तुरंत बाद उसे दफना दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बेटी होने के कारण या अनचाही संतान मानकर यह क्रूरता की गई होगी।
बच्ची को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची लगभग 15 दिन की है और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. सजर ने बताया कि बच्ची की नाक और मुंह में मिट्टी नहीं भर पाई थी, इसीलिए वह सांस ले पा रही थी। उसकी हथेली पर किसी जानवर के काटने से गंभीर चोट है, जिससे लगातार खून बह रहा था।
यह भी पढ़ें: जौनपुर में भयानक हादसा: 50 श्रद्धालुओं से भरी बस के परखच्चे उड़े; 4 की मौत, 9 गंभीर घायल
यूपी पुलिस ने अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गौरव त्यागी ने बताया कि आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है और ग्राम पंचायत भवनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चाइल्डलाइन की टीम भी बच्ची को देखने अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि बच्ची को जिंदा दफन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।