IIT बाबा के साथ मारपीट! न्यूज डिबेट के बीच हुई लाठी से धुनाई, भगवाधारियों पर लगाया आरोप
नवभारत डेस्क: आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को नोएडा में एक निजी चैनल के स्टूडियो में न्यूज डिबेट के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस को दी गई शिकायत में ‘आईआईटी बाबा’ ने दावा किया है कि भगवा वस्त्र पहने कुछ लोग न्यूजरूम में घुस आए, उनके साथ बदसलूकी की और लाठियों से उनकी पिटाई की।
घटना के बाद उन्होंने सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया।
एयरोस्पेस इंजीनियर से साधु बने सिंह ने सबसे पहले महाकुंभ की शुरुआत के दौरान लोगों का ध्यान खींचा। आईआईटी-मुंबई से स्नातक करने से लेकर संन्यासी का जीवन अपनाने तक के उनके सफर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। हालांकि, उनके बेबाक बयान और भविष्यवाणियां ही उन्हें अक्सर सुर्खियों में रखती हैं। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बाद सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।
भारत की हार को लेकर उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई और चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले, सिंह ने एक पॉडकास्ट में पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था कि भारत के जीतने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा था, “इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली और उनकी टीम से कहो कि वे कितना भी जोर लगा लें, लेकिन वे नहीं जीतेंगे। अगर मैं कहता हूं कि वे नहीं जीतेंगे, तो वे नहीं जीतेंगे।” हालांकि, भारत की शानदार जीत के बाद, उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बीते रविवार 23 फरवरी को टीम इंडिया ने विराट कोहली की शतकीय पारी से पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था। इस धीमें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का ही मामुली स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट के नाबाद 100 रनों की पारी से 42.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया था।