पीएम मोदी और मॉरिशस के पीएम नवीन रामचंद्र गुलाम (फोटो-सोशल मीडिया)
Mauritius PM Visit Varansi: मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीन रामचंद्र गुलाम 6 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। टैरिफ वॉर के बीच उनका भारत दौरा काफी अहम है। भारत दौरे के दौरान नवीन रामचंद्र गुलाम 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे, जहां वे पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर बातचीत होगी।
मॉरिशस की पीएम का दौरा काफी हद तक वाराणसी केंद्रित है। इसलिए उनका दौरा उत्तर प्रदेश के लिए भी काफी खास है। 9 से 15 सितंबर तक वह भारत दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री का बाबतपुर हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया जाएगा। उनके लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिनर का आयोजन करेंगे।
वारणसी में मॉरिशस के प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे। इसके बाद सारनाथ, बीएचयू, भारत कला भवन सहित काशी के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा करेंगे। इन सब के शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। दिलचस्प बात यह है कि हाल के वर्षों में यह दूसरी बार होगा जब मॉरीशस प्रधानमंत्री काशी आएंगे। इससे पहले 2023 में तत्कालीन प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ दशाश्वमेध घाट पर अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने के लिए काशी आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामचंद्र गुलाम के द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक का आयोजन वाराणसी में ही होगा। यह काफी अहम है कि किसी प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए राजधानी दिल्ली या देश के किसी अन्य बड़े शहर के बजाय वाराणसी को चुना गया है। बैठक के दौरान मुख्य रूप से महत्वपूर्ण औद्योगिक विकास, तकनीकी नवाचार और पर्यटन पर सहयोग पर केंद्रित होगी।
ये भी पढ़ें-VIRAL: मर गए ट्रम्प? ‘सिम्पसन्स’ भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, ह्वाइट हाउस में मचा हड़कंप
केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज में संभागीय आयुक्त एस राज लिंगम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें अतिथियों के स्वागत और प्रोटोकॉल के अनुसार विस्तृत कार्यक्रम तैयार करने को कहा गया है। अब प्रशासन स्थल और कार्यक्रमों का चयन करेगा। संभागीय आयुक्त राज लिंगम ने मंगलवार को यहां बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 11 सितंबर को काशी पहुंचेंगे। अभी तक मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है। डिटेल जानकारी मिलते ही तैयारियां तेज की जाएंगी। फिलहाल प्रमुख स्थलों पर तैयारियां पहले ही पूरी कर ली जाएंगी।
मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम लेबर पार्टी के नेता हैं। इनको प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के इस्तीफे के बाद 12 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन ने शपथ दिलायी थी। मॉरीशस में हिंदू धर्म सबसे अधिक संख्या माना जाता है। 2022 की जनगणना के अनुसार, वहां की वर्तमान जनसंख्या में हिंदुओं की संख्या लगभग 47.9 प्रतिशत है। मॉरीशस अफ्रीका का एकमात्र ऐसा देश है जहाँ हिंदू धर्म सबसे अधिक प्रचलित धर्म है। हिंदुओं के प्रतिशत आबादी के मामले में मॉरीशस नेपाल और भारत के बाद दुनिया में तीसरे स्थान पर है।