मौलाना तौकीर रजा (Image- Social Media)
Maulana Tauqeer Raza: छांगुर बाबा के खिलाफ कार्रवाई और उनके अवैध धर्मांतरण रैकेट के खुलासे पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जो व्यक्ति लालच के लिए अपना धर्म छोड़ दे, वो कभी भी अपने परिवार का नहीं हो सकता है। ऐसे लोग तो देश को बेचने से भी गुरेज नहीं करते हैं। गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जहां तक छांगुर बाबा का सवाल है, मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि सबसे बड़ा और जरूरी काम मुसलमानों को सच्चे दिल से इस्लाम का पालन करवाना चाहिए।
आज का मुसलमान केवल मुसलमानों जैसा नाम रखता है, न तो उसका व्यवहार, न आचरण और न ही उसका रूप-रंग सच्चे मुसलमान की पहचान कराता है। मैंने प्यार के आधार पर, चाहे वो लड़की हो या लड़का, या लालच से, इस्लाम धर्म अपनाने पर सख्त पाबंदी लगाई है। यहां किसी भी तरह के प्रलोभन का सवाल ही नहीं उठता। यहां तक कि कोई इस्लाम को समझकर भी आता है तो मैं सबसे पहले कहता हूं कि जाके जिलाअधिकारी से इजाजत लेकर आए।
मौलाना ने धर्म परिवर्तन के प्रयासों और इसके पीछे कथित फंडिंग के आरोपों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस बात को मानने से इनकार किया है कि कोई संगठन या तंजीम इसके लिए फंडिंग कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि कुछ लोग अपने निजी संसाधनों या अनुयायियों के जरिए धन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाना गलत है। जो व्यक्ति लालच के कारण अपना धर्म छोड़ सकता है, वह अपने परिवार या देश के प्रति भी वफादार नहीं रह सकता।
Bareilly, Uttar Pradesh: President of the Ittehad-e-Millat Council (IMC), Maulana Tauqeer Raza Khan says, “As far as Chhangur Baba is concerned, I have been saying for a long time that the biggest and most essential task is to make Muslims truly follow Islam. Today’s Muslim only… pic.twitter.com/Me57sKo1SZ
— IANS (@ians_india) July 24, 2025
उन्होंने धर्म परिवर्तन को इश्क या प्रलोभन से जोड़कर इसकी आलोचना की है, जैसे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का उदाहरण देकर कहा कि ऐसे मामले सच्चे धर्म परिवर्तन नहीं हैं। वह इसे शरीयत का दुरुपयोग मानते हैं और ऐसी गतिविधियों की सख्त निंदा करते हैं।
यह भी पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मोहन भागवत की बैठक, इसके पीछे क्या है RSS का मकसद?
छांगुर बाबा वाले मामले में पीड़ितों के बयान पर तौकीर रजा ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कई बयान ऐसे आते हैं जहां कहा जाता है कि मुस्लिम लड़कियों को बहकाकर उनका धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनाओ। उनकी शादियां हिंदू लड़कों से कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा जैसे मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और मुसलमानों को बदनाम करने के लिए हिंदू क्षेत्रों में नफरत फैलाने का प्रयास हो रहा है। साथ ही, उन्होंने यह सवाल उठाया कि ऐसे मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही क्यों सामने आ रहे हैं, अन्य राज्यों में क्यों नहीं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)