ठाणे मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने कहा है कि ठाणेवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। ठाणे मनपा की 43वीं वर्षगांठ बुधवार को बड़े उत्साह के साथ मनाई गई।
मनपा आयुक्त सौरभ राव ने मनपा मुख्यालय में मनपा का ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि वर्षगांठ एक ऐसा दिन है, जो हमें अपने कर्तव्य बोध से अवगत कराता है। यह एक ऐसा दिन है, जो हमें उन लोगों के हितों और चिंताओं को ध्यान में रखते हुए काम करने की ऊर्जा देता है। जिनके लिए इस संस्था की स्थापना की गई थी।
ठाणे महानगरपालिका में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नीतियां, रणनीति और कार्य पद्धति जनहित में होनी चाहिए, मनपा का धवज फहराए जाते समय मनपा आयुक्त के साथ अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी व अग्निशमन विभाग प्रमुख गिरीश झलके भी उपस्थित थे। इसके बाद, अग्निशमन दल, सुरक्षा बल और एमएसएफ ने परेड किया। जिसका नेतृत्व वागले इस्टेट, अग्निशमन केंद्र के अधिकारी सुजीत रामचंद्र पस्ते और पांचपखाड़ी अग्निशमन केंद्र के अधिकारी सागर सूर्यकांत शिंदे ने किया।
ये भी पढ़ें :- ठाणे महानगरपालिका से पहले Sharad Pawar को लगा 440 वोल्ट का झटका, करीबी ने पार्टी से तोड़ा रिश्ता
ध्वजारोहण व परेड समारोह के बाद, आयुक्त सौरभ राव ने नरेंद्र बत्साल हॉल में प्रतिष्ठित नेताओं की प्रतिमाओं माल्यार्पण पर कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी, प्रशांत रोडे, उपायुक्त गजानन गोदेपुरे, उमेश बिरारी आपदा प्रबंधन अधिकारी यासीन तहवी उपस्थित थे, मनपा वर्षगांठ पर शहर में लगे प्रतिष्ठित नेताओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी व अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने मासुंदा तालाब स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और कोर्ट नाका स्थित भारत रत्न डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उनके साथ उपायुक्त गजानन गोदेपुरे, उमेश बिरारी, शंकर पटोले, सहायक आयुक्त सोपान भाईक व सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र मांजरेकर भी मौजूद थे।