जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर पलटा टैंकर, फोटो: सोशल मीडिया
Jaipur-Bareilly National Highway Accident: जयपुर-बरेली हाईवे के सटे हुए गांव मनोहरपुर के पास एक केमिकल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने के बाद टैंकर में भयानक आग लग गई। टैंकर के एक टैंक में विस्फोट होने के बाद स्थिति और भी गंभीर हो गई।
सुबह तकरीबन 4 बजे हुए हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी भयावह थी कि उसपर काबू करना मुश्किल हो रहा था। टैंकर में हुआ धमाका काफी दूर तक सुना गया।
आग पर काबू करने के दौरान मांट फायर स्टेशन ऑफिसर किशन सिंह और फायरमैन शाकिर झुलस गए। दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, टैंकर में मौजूद रसायन के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है और जल्द ही आग बुझा ली जाएगी। यातायात को रोक दिया गया है।
टैंकर में चार टैंक थे, जिनमें से एक में विस्फोट हो चुका है। बाकी तीन टैंकों में भी विस्फोट का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है। दमकल विभाग, पुलिस और रिफाइनरी की टीमें मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर मास्को के दौरे पर, 26वें भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग सत्र की करेंगे सह-अध्यक्षता
सुरक्षा के लिहाज से हाईवे के इस हिस्से को बंद कर यातायात को रोक दिया गया है। लोगों का कहना है कि टैंकर पलटने और विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। इसके साथ ही, पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आग पर काबू पाने और हाईवे को जल्द खोलने के प्रयास जारी हैं।
आईएएनएस इनपुट के साथ