लखनऊ में बम की धमकी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Lulu Mall Bomb Threat: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया। लुलु मॉल में एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें 24 घंटे के भीतर शहर के कई स्कूल, सरकारी भवन और प्रमुख इमारतों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। पत्र मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गईं। दिल्ली में हालिया बम धमाके के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और ऐसे हर थ्रेट की जांच की जा रही है।
धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड शहर के विभिन्न हिस्सों में जांच में जुट गई। हजरतगंज, विधानसभा क्षेत्र और भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इन जगहों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
लखनऊ के लूलू मॉल में एक पत्र मिला है जिसमें शहर के कई जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है, लेटर में स्कूलों, इमारतों और कई भवनों को उड़ाने की धमकी 24 घंटे में बम से उड़ाने की दी गई धमकी धमकी भरे पत्र में किसी के नाम का जिक्र नहीं है, मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ पुलिस शहर… pic.twitter.com/B0SZoVdj1s — Barabanki News (@BBKNews) November 24, 2025
चिठ्ठी में किसी व्यक्ति या संगठन का नाम नहीं लिखा था। इसमें केवल चार लाइनों में बम धमाकों की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मॉल के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चिठ्ठी वहां किसने रखा। धमकी की घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोध्या में राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने वाले है।
धमकी भरी चिठ्ठी को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) जितेंद्र दुबे ने बताया कि पैदल गश्त हमारी रूटीन प्रक्रिया है। हजरतगंज इलाके में विधानसभा, बापू भवन, लोक भवन और अन्य संस्थानों में सतर्कता पूर्वक चेकिंग की गई। इस दौरान डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी मौजूद थीं। एएसपी ने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदेह होने पर उच्च अधिकारियों से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: आज ही था सौरभ का जन्मदिन…नीले ड्रम वाली मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, हुई नॉर्मल डिलीवरी
दिल्ली विस्फोट के 14वें दिन और अयोध्या में धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले लखनऊ में अफरा-तफरी मच गई। लुलु मॉल के बाथरूम में धमकी भरा चिठ्ठी मिलने के बाद पूरे शहर में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। एडीसीपी मध्य जितेंद्र दुबे, एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने विधानभवन, लोक भवन, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कई शिक्षण संस्थानों में भी सुरक्षा जांच की गई।