सांकेतिक तस्वीर (AI)
गोरखपुर: गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल में खजनी, बेलघाट, सिकरीगंज, बाँसगांव और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे एक भयंकर धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी। ये आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं कई लोगों ने बताया कि आवाज के साथ उनके मकानों तक में कंपन महसूस किया गया।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज कुछ क्षणों के लिए इतनी जोरदार थी कि भूकंप जैसा माहौल बन गया और धरती कांपती हुई महसूस हुई। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। वहीं घटना को लेकर लोगों में भय और भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आसमान में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी है, हालांकि धरातल पर अबतक इसका कोई भी असर नहीं दिखाई दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि ये धमाका इतना तेज था कि इससे धरती कांप गई। विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि उनको जोरदार झटका लगा और उनका पूरा शरीर इससे कांप गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह आवाज आसपास के कई क्षेत्रों में सुनाई दी। विस्फोट की आवाज होने के बाद, जहाज जाते भी देखा गया है।
गोरखपुर के दक्षिणांचल क्षेत्र में बहुत ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई है, धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि लोगों ने घरों में कंपन महसूस किए, धमाके के दौरान लड़ाकू विमान उड़ रहा था तो हो सकता है सुपरसोनिक बूम की वजह से ये धमाका हुआ हो । — Manish Pandey (@ManishPandey) May 13, 2025
अभी नौ बजे प्रातः बहुत जोर का धमाका श्री बालाजी सत्यधाम,धर्म नगर चौकड़ी ग्राम चौकड़ी जिला गोरखपुर में सुनाई दिया है क्या आप जानते हैं कि यह कैसा धमाका था क्यों कि उस समय हवाई जहाज भी दिखाई दिया है।@aajtak @ABPNews @AgrawalRMD @akpandey_1985 @amarmani4401 @AmbaniTina — प्रेमजी महाराज ऑफिसियल (@premjemaharaj) May 13, 2025
पहलगाम का बदला अभी बाकी है…घाटी में लगाए गए पोस्टर, आतंकियों की सूचना देने पर मिलेंगे 20 लाख
वहीं सिकरीगंज के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने मीडिया को बताया कि ये आवाज, भटौली के तिवारीपुर बार्डर क्षेत्र से आई है। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स की तरफ से कुछ गतिविधियां की गई हैं। जिसका असर धरातल पर नहीं हुआ है, न ही इससे किसी भी तरह का नुकसान हुआ है।