वायरल वीडियो स्क्रीन ग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Lakhimpur-Kheri Viral Video: उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत से किसान हताश, निराश और परेशान हैं। लंबी-लंबी कतारों में वह खाद के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो दिन से लाइन में लगे नाराज किसानों ने खाद न मिलने से हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दीं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
विकासखंड बेहजम की भदूरा समिति में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब दो दिन से खाद न मिलने से नाराज किसानों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों का आरोप था कि कतार में खड़े आम किसानों को खाद नहीं मिलती, जबकि रसूखदार और बड़े किसानों को ट्रॉलियों में भर-भर कर खाद दी जाती है।
जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठियां बरसा दीं। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि सिपाही एक युवक को डंडे से पीट रहे हैं। जबकि, एक अधेड़ महिला को भी पकड़े हुए हैं।
किसान एक बोरी खाद के लिए दो दिन से लाइन में लगे थे। सब्र का बांध टूटा तो सड़क जाम कर दिया। इसके बाद यूपी पुलिस ने वही अपना जाना-पहाचाना क्रूर चेहरा चेहरा दिखाया। मां के सामने बेटे को लाठियों से पीटा। मां की ममता बेटे को बचाने की कोशिश करती रही। वीडियो लखीमपुर का है। एक द… pic.twitter.com/jBG6oraYoT
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) July 17, 2025
इस वीडियो पर लखीमपुर खीरी पुलिस का बयान भी सामने आया है जिसमें कहा गया है कि 16 जुलाई को थाना क्षेत्र फरधान के ग्राम भदूरा में, काफी संख्या लोग आकर अचानक लखीमपुर मोहम्मदी रोड जाम कर दिये।
— KHERI POLICE (@kheripolice) July 17, 2025
पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रोड खाली करने को कहा गया तो लोग आक्रामक हो गए। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती करते हुए रोड को खाली कराया और यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया गया। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: सपा की मुस्लिम MP ने पहना भगवा पटका…कांवरियों को बांटा प्रसाद, वायरल हुआ VIDEO
आपको बता दें कि बीते कल ही यानी बुधवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जिले के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने उन्होंने मीडिया के सामने दावा किया था कि “जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया था कि जिले को 10 लाख मीट्रिक टन यानी 25 लाख बोरी यूरिया भेजी गई है।