यूपी के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य। इमेज-सोशल मीडिया
Keshav Prasad Maurya Statement: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को आगरा दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके नेतृत्व पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि सपा के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। वो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन भाजपा उन्हें स्वीकार करने के पक्ष में नहीं है।
सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव बिहार में चुनाव हारने के बाद बौखलाए और घबराए हैं। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि 2027 में सत्ता में लौट आएंगे, लेकिन समाज को बांटकर राज करने की कोशिश सफल नहीं होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केशव मौर्य सर्किट हाउस से फतेहाबाद पहुंचे। यहां जन चौपाल को संबोधित करते समय बिजली गुल हो गई। डिप्टी सीएम 15 मिनट मंच पर खड़े रहे। जनरेटर शुरू होने के बाद उन्होंने संबोधन शुरू किया और कहा कि बिजली विभाग ने गड़बड़ी की है, इस पर कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिन पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने ब्राह्मण विधायकों की बैठक में भाजपा नेताओं को सपा में शामिल होने का न्योता देते हुए सम्मान देने की बात कही थी। इस पर पलटवार करते हुए मौर्य ने कहा कि भाजपा किसी अवसरवादी राजनीति का हिस्सा नहीं बनेगी। सपा ने झूठ और भ्रम फैलाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें जरूर हासिल कर ली थीं। मगर, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार की जनता ने उस भ्रम को तोड़ा। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। देश भाजपा के साथ था और आज भी है।
केशव मौर्य ने सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारे पर तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का फुल फॉर्म अब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी बन चुका है। इसकी हवा निकल चुकी है। सपा पीडीए के नाम पर बिहार चुनाव में गई, जबकि वहां उसका एक भी प्रत्याशी नहीं था। अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए बोले, वे बेगानी शादी में अब्दुल्ला की तरह बिहार पहुंचे।
यह भी पढ़ें: यूपी में पूरा होगा केशव का पुराना ख्वाब? योगी के दिल्ली दौरे ने बढ़ाई हलचल, जानिए क्या है पूरा मामला
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव का कोई स्थायी स्टैंड ही नहीं है। वे आज कुछ बोलते हैं, कल कुछ और। उनका इकलौता एजेंडा गुंडों और माफियाओं को बढ़ावा देना रहा है। केशव मौर्य ने जी राम जी (विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन) को विकसित भारत का रोडमैप बताया। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के बिना विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की कल्पना अधूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को राम नाम से आपत्ति है, इसलिए वे योजना का विरोध कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसियों के विरोध पर पूछे गए सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी जा रही है और भाजपा आ रही है। इस वजह से वहां की सरकार बौखलाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जांच एजेंसियों के काम में हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहीं।