मंच पर गिर गए बृजभूषण सिंह, फोटो- सोशल मीडिया
Brij Bhushan Singh Stage Fall Video: उत्तर प्रदेश के दबंग नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के 69वें जन्मदिन का भव्य जश्न उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब वे एक सार्वजनिक मंच पर अचानक संतुलन बिगड़ने से मुंह के बल गिर पड़े। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक हादसे का शिकार होते दिख रहे हैं। घटना 8 जनवरी की है, जब वे गोंडा के नंदनी नगर में अपने 69वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर काफी भीड़ मौजूद है और इसी गहमागहमी के बीच अचानक बृजभूषण सिंह का संतुलन बिगड़ जाता है। वे सीधे मुंह के बल मंच पर गिरते हैं और एक गुलाटी खा जाते हैं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।
मुंह के बल गिर पड़े बृजभूषण शरण सिंह. स्टेज पर ही बिगड़ा संतुलन और गिर पड़े.अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/8iKYOQM9o9 — Priya singh (@priyarajputlive) January 9, 2026
मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जैसे ही उन्हें गिरते देखा, वे तुरंत उन्हें बचाने और संभालने के लिए आगे दौड़े।, हालांकि, गिरते वक्त उनकी रफ्तार इतनी थी कि सुरक्षाकर्मी उन्हें जमीन पर टकराने से नहीं रोक पाए। लेकिन राहत की बात यह रही कि बृजभूषण शरण सिंह ने अविश्वसनीय फुर्ती दिखाते हुए खुद को तुरंत संभाला। गिरने के कुछ ही सेकंड के भीतर वे मुस्कुराते हुए खड़े हो गए और हाथ हिलाकर अपने समर्थकों को यह संकेत दिया कि वे पूरी तरह ठीक हैं। उनके इस सहज अंदाज ने वहां मौजूद डरे हुए समर्थकों को राहत दी और कुछ ही देर में माहौल सामान्य हो गया।
यह पूरा वाकया नंदनी नगर में चल रहे 8 दिवसीय राष्ट्र कथा महोत्सव के समापन के दिन हुआ। इस महोत्सव के लिए संत रितेश्वर महाराज को आमंत्रित किया गया था। संयोगवश 8 जनवरी को ही कथा का समापन था और उसी दिन बृजभूषण शरण सिंह का जन्मदिन भी था, जिसके कारण पूरे क्षेत्र से भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। मंच पर उनके गिरने की घटना ने भले ही कुछ समय के लिए कार्यक्रम में व्यवधान डाला, लेकिन उनके प्रति समर्थकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
यद्यपि कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण सिंह के गिरने की घटना सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, लेकिन उसी दिन उन्हें मिले शाही उपहारों ने भी सबका ध्यान खींचा। उन्हें लंदन से आया ‘अश्व जोहान्सबर्ग’ नाम का एक चैंपियन घोड़ा उपहार में मिला, जिसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा समर्थकों ने उन पर सोने की चेन और अन्य कीमती वस्तुओं की बारिश कर दी।
यह भी पढ़ें: देश को मिलेंगे नए उपसभापति? नीतीश कुमार अब हरिवंश नारायण सिंह को नहीं भेजेंगे राज्यसभा!
लाखों की भीड़ और इस तरह के भव्य आयोजन को क्षेत्र में उनके ‘दबदबे’ के प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल, उनके मंच से गिरने का यह वीडियो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग उनके तुरंत संभलने के अंदाज की तारीफ भी कर रहे हैं।