
11वीं के छात्र ने लगाई फांसी, फोटो- सोशल मीडिया
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मेधावी छात्र आरव राज मिश्रा (16 वर्ष) की आत्महत्या से हड़कंप मच गया है। द जैन इंटरनेशनल स्कूल के इस छात्र ने उस समय यह खौफनाक कदम उठाया जब उसके माता-पिता छठ पूजा मनाने शहर से बाहर गए थे।
कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय मेधावी छात्र आरव राज मिश्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
यह घटना तब हुई जब आरव के पिता आलोक मिश्रा और मां दिव्या छठ पूजा मनाने भागलपुर गए हुए थे। उसकी बड़ी बहन मान्या भी यूनिवर्सिटी गई हुई थी, जिसके कारण आरव घर पर अकेला था। जब बहन मान्या वापस लौटी और उसने दरवाजा खोला तो आरव का शव कसरत करने वाले पाइप पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। आरव के परिवार में मां, बेटी मान्या और इकलौता बेटा आरव ही थे।
आरव के पिता आलोक मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा लंबे समय से डरावने सपनों से परेशान चल रहा था। दीपावली पर आरव ने अपनी बहन मान्या को बताया था कि उसे सपनों में तीन-चार चेहरे दिखाई देते हैं। ये चेहरे आरव से कहते थे- ‘या तो खुद जान दे दो या परिवार को मार डालो।’
आरव के मोबाइल के नोटपैड में अंग्रेजी में एक विस्तृत सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में आरव ने लिखा है कि वह लंबे समय से परेशान है और उसे सपने में जो तीन-चार लोग दिखते हैं, वे कहते हैं कि “अपने परिवार को मार डालो। अगर नहीं मारोगे तो खुद मर जाओ”। इसके अलावा, उसकी जेब से भी एक सुसाइड नोट मिला, जिस पर लिखा था- ‘Please Check My Notified…!’। पुलिस ने आरव के मोबाइल को जब्त कर लिया है और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
आरव राज मिश्रा को स्कूल के शिक्षकों ने होनहार और हंसमुख छात्र बताया है। वह कक्षा 5 से ही एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहा था और उसने हाईस्कूल की परीक्षा 93% अंकों से पास की थी। आरव क्लास में सभी से अच्छा मेलजोल रखता था। पढ़ाई के साथ-साथ वह स्टेट लेवल का स्विमिंग प्लेयर भी था और कानपुर तथा आसपास के जिलों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता था।
यह भी पढ़ें: ब्राह्मणों पर महिला कांस्टेबल की अभद्र टिप्पणी, इंटरनेट पर मचा बवाल, देखें वीडियो
आरव के पिता आलोक मिश्रा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के रिश्ते में भांजे हैं। कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी के अनुसार, कमरे में कसरत पाइप पर रस्सी का फंदा लगा था और मेज पर आरव की अंगूठियां और छल्ले रखे थे। इस घटना से आरव के मोहल्ले और स्कूल में सभी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।






