
मऊ जंक्शन पर चला चेकिंग अभियान, फोटो- सोशल मीडिया
Mau Junction News: गोरखपुर से मुंबई जाने वाली काशी एक्सप्रेस (15018) को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की इंटरनेट के जरिए धमकी मिली। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई, जिसके बाद मऊ जंक्शन पर ट्रेन को खाली कराकर दो घंटे तक गहन चेकिंग की गई।
मंगलवार की सुबह गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल की ओर जाने वाली काशी एक्सप्रेस (15018) अपने निर्धारित समय सुबह 5:53 बजे रवाना हुई थी। सफर के दौरान ही इंटरनेट के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में बम होने की सूचना दी, जिससे गोरखपुर से वाराणसी तक के रेल मार्ग पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। जैसे ही यह खबर फैली, यात्रियों के बीच भी भय का माहौल पैदा हो गया।
जब ट्रेन सुबह 9:32 बजे मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो वहां पहले से ही जिला पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के आला अधिकारी तैनात थे। मऊ एसपी इलामारन जी, एएसपी अनूप कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक और जीआरपी थानाध्यक्ष बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) के साथ मौके पर मौजूद रहे। ट्रेन के रुकते ही सभी यात्रियों को तुरंत बोगियों से नीचे उतार दिया गया और सुरक्षा घेरा बनाकर स्टेशन के बाहर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
लगभग दो घंटे तक चली इस सघन तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन के हर कोने और यात्रियों के सामान की जांच की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ, जिससे एक बार फिर तनाव बढ़ गया। हालांकि, रेलवे की टेक्निकल टीम और बम निरोधक दस्ते ने जब बैग को बारीकी से खंगाला, तो उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: वो ‘दो बड़े बारूद’ जिनसे आधी रात JNU में मचा बवाल…उमर खालिद-शरजील इमाम के लिए लगे नारे, जानें वजह
पूरी जांच के बाद जब पुलिस संतुष्ट हो गई कि ट्रेन में कोई खतरा नहीं है, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों को बोगी के गेट के सामने लाइन लगवाकर दोबारा ट्रेन में प्रवेश कराया और ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया। एसपी इलामारन जी ने पुष्टि की कि विस्फोटक जैसा कुछ नहीं मिला है और अब पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने इंटरनेट के माध्यम से यह गलत सूचना देकर सनसनी फैलाई थी।






