कन्नौज जेल से भाग गए दो कैदी, फोटो- सोशल मीडिया
Prisoner’s Escape Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए दो कैदियों ने सनसनीखेज तरीके से जेल ब्रेक की घटना को अंजाम दिया। वॉच टावर पर सुरक्षाकर्मियों की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाकर कैदी 30 फीट ऊंची दीवार लांघकर रफूचक्कर हो गए, जिससे पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
कन्नौज जिला कारागार से कैदियों के भागने की यह घटना किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। जेल में निरुद्ध दो कैदी, अंकित और शिवा, ने भागने के लिए एक बेहद सोची-समझी योजना बनाई। अंकित चोरी के मामले में बंद था, जबकि शिवा पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत गंभीर आरोप थे। इन दोनों ने जेल के अंदर उपलब्ध चादरों को जोड़कर एक लंबी और मजबूत रस्सी तैयार की। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने महिला बैरक की तरफ बनी करीब 30 फीट ऊंची दीवार को चुना और उसी चादर की रस्सी के सहारे उसे लांघकर बाहर कूद गए।
इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि जिस समय कैदी दीवार फांद रहे थे, उस समय वॉच टावर पर किसी भी सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं थी। कानपुर परिक्षेत्र के डीआईजी प्रदीप गुप्ता ने मौके का मुआयना करने के बाद बताया कि जांच में कई गंभीर गड़बड़ियां और सुरक्षा में भारी चूक पाई गई है। वॉच टावर पर निगरानी न होना कैदियों के लिए भागने का सबसे आसान रास्ता बन गया।
यूपी के कन्नौज जेल से दो कैदी फरार हो गए. कैदी कंबल की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांद कर भागे. फरार कैदियों की पहचान अंकित और डिम्पी के रूप में हुई है. दोनों ही पास्को के मामले में जेल में बंद थे. pic.twitter.com/fgI0RYwyWv — Priya singh (@priyarajputlive) January 5, 2026
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जिला जेल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस भारी लापरवाही को देखते हुए कारागार मुख्यालय लखनऊ ने त्वरित कार्रवाई की है। जेलर विनय प्रताप सिंह और डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन जेल वार्डर- शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा और नवीन कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘मोदी की ट्रंप से दोस्ती भारत के लिए खतरा…’, BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दी रिटायरमेंट की सलाह
जिलाधिकारी ने बताया कि फरार कैदियों के खिलाफ जेल से भागने के जुर्म में अलग से नई एफआईआर दर्ज की जा रही है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं जो संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।