सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर उर्फ कट्टपा केउनकी ही पार्टी के नेता बृजेश राजभर ने जोरदार तीन थप्पड़ जडे़
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान ऐसी घटना घटी जिसने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी। महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा अनावरण समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे नेता को पहले मंच पर माला पहनाई गई और फिर उसी नेता को मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिए गए। यह सब कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सियासी पारा चढ़ गया। घटना की निंदा करते हुए यूपी सरकार के एक मंत्री ने इसके लिए प्रतिद्वंद्वी दल के शीर्ष नेता को जिम्मेदार ठहराया है।
वीडियो में देखा गया कि मऊ के नेता महेंद्र राजभर जब मंच पर पहुंचे, तो स्वागत के लिए उनके पुराने सहयोगी आगे बढ़े और उन्हें माला पहनाई। लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने तीन थप्पड़ जड़ दिए और गुस्से में भड़कते हुए कहा कि पार्टी हमने बनाई और मलाई तुम खाओगे? इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
महेंद्र राजभर को उनके ही पार्टी के युवा नेता बृजेश राजभर ने थप्पड़ जड़ा ऐसी राजनीति समाज में नहीं होनी चाहिए#निंदनीय pic.twitter.com/0F0a6ObWPw
— MANISH YADAV (@ManishPDA) June 10, 2025
ओपी राजभर का बयान, अखिलेश पर ठहराई जिम्मेदारी
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ओपी राजभर ने दावा किया कि विपक्षी दल सपा ने जानबूझकर अंदरूनी विवाद भड़काया है। उनका आरोप है कि कुछ नेताओं को लालच देकर दूसरी पार्टी में शामिल कराया गया और संसाधनों का असमान बंटवारा ही विवाद की जड़ बना। मंत्री ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी कारण मंच पर हाथ उठाने तक की नौबत आई।
सियासत के भीतर की साजिश या व्यक्तिगत नाराजगी?
घटना उस वक्त हुई जब भव्य कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे। बताया गया कि थप्पड़ मारने वाला नेता पूर्व में उन्हीं के साथ रहा है और अब गुटबाजी से आहत था। वह मंच पर आरोप लगाते हुए बोले कि सात-आठ महीने से भीतर ही भीतर झगड़ा चल रहा था और आज मंच पर फूट पड़ा।