लखनऊ : प्रदेश की जनता को बसों में सफर के दौरान और बेहतर सुविधा (Better Facilities) मिल सके इसके लिए परिवहन निगम (Transport Corporation) को चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे देशों में कोविड (Covid) के नए वेरिएंट (New Variant) की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सीएम योगी ने बस स्टेशनों (Bus Stations) पर भी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
कोहरे की स्थिति से निपटने के लिए रात में सफर के दौरान बसों में हैडलाइटस की उचित व्यवस्था हो, बसों में बैठने की सीटें फटी या टूटी न हों। अधिकारी समय-समय पर यात्रियों को मिल रही सुविधाओं की मॉनीटिरिंग भी करते रहें ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि परिवहन निगम की बसों में सफर करने के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार से असुविधा नहीं होनी चाहिए। अधिकारी इसका हर हाल में ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सफर के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा दिए जाने के साथ उनके सफर को आरामदायक बनाने के हर संभव प्रयास किए जाए।
गौरतलब है कि बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बड़े प्रयास कर चुके हैं। प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा दिए जाने पर हमेशा उनका जोर रहा है। उनके निर्देश पर प्रदेश में बस स्टेशनों का विस्तार भी तेजी से किया जा रहा है। सरकार पर्यटकों और यात्रियों के लिए अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा भी बनाने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से मिशन शक्ति के तहत बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्राओं को समय-समय पर तोहफा भी दिया जाता रहा है।