गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ करते पर्यटन मंत्री, सांसद व अन्य (फोटो- सोशल मीडिया)
Gorakhpur Mahotsav 2026: गोरखपुर महोत्सव का आगाज होते ही सियासी पारा भी चढ़ गया है। रविवार को महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पूर्व की सपा सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने सैफई महोत्सव की तुलना करते हुए कहा कि वहां बॉलीवुड का ‘नंगा नाच’ होता था, जबकि योगी सरकार में संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है। उनके इस बयान ने उद्घाटन समारोह में ही राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहले हजारों करोड़ रुपये पानी की तरह बहाकर फूहड़ता परोसी जाती थी, जिससे हमारी परंपराओं की धज्जियां उड़ती थीं। लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। अब महोत्सव में स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों को मंच मिलता है और भारतीय विरासत का सम्मान होता है। चंपा देवी पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद रवि किशन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और संस्कृति की झलक देखी।
उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में भारत की संस्कृति और विरासत को देश-विदेश में जो पहचान मिली है, वह अभूतपूर्व है। आज पूरी दुनिया हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पहचान रही है और गोरखपुर महोत्सव इसी बदलाव का प्रतीक है। उन्होंने सपा शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय सैफई महोत्सव में बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्रियां अश्लीलता परोसते थे, जिसे ‘नंगा नाच’ कहना गलत नहीं होगा। तब जनता के पैसों की बर्बादी होती थी, लेकिन आज हर कलाकार को समान सम्मान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘बिहार में लोकतंत्र नहीं, धनतंत्र जीता’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, ली 100 दिनों की भीषण प्रतिज्ञा
चंपा देवी पार्क में 11 से 17 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। आयोजन को खास बनाने के लिए 11, 12 और 13 जनवरी को बॉलीवुड और भोजपुरी नाइट का तड़का भी लगेगा। इन तीन दिनों में देश के मशहूर गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इस भव्य आयोजन का औपचारिक समापन 13 जनवरी को स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह महोत्सव अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ने का एक माध्यम बन गया है।