गुजरात दौरे के दौरान PM मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Gujarat Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे की शुरुआत सोमनाथ दादा के चरणों में शीश झुकाकर की। उन्होंने कच्छ-सौराष्ट्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में ट्रेड शो का उद्घाटन करते हुए विरोधियों को करारा जवाब दिया। पीएम ने साफ कहा कि 2026 में उनका यह पहला दौरा विकास और विरासत के संगम का गवाह है, जहां एक सपना अब दुनिया के अटूट भरोसे में बदल चुका है।
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले बीस वर्षों में वाइब्रेंट गुजरात समिट ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यह समिट अब केवल निवेश का मंच नहीं बल्कि ग्लोबल ग्रोथ का इंजन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। आंकड़े गवाह हैं कि दुनिया की उम्मीदें भारत से लगातार बढ़ रही हैं और आईएमएफ भी भारत को ग्लोबल ग्रोथ का इंजन मानता है।
प्रधानमंत्री ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने मोरबी, राजकोट और जामनगर को ‘मिनी जापान’ बनाने की बात कही थी, तो उस वक्त उनका काफी मजाक उड़ाया गया था। लेकिन आज हकीकत सबके सामने है और वह इसे अपनी आंखों से सच होता देख रहे हैं। राजकोट में आज ढाई लाख से ज्यादा एमएसएमई काम कर रहे हैं। यह क्षेत्र अब भारत की ग्रोथ का एंकर बन चुका है। यहां अब छोटे स्क्रू ड्राइवर से लेकर लग्जरी कार, हवाई जहाज और फाइटर प्लेन के कलपुर्जे तक बन रहे हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत से भूकंप और सूखे के बुरे दिनों को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘एक दिन खुद ओवैसी को ही बुर्का पहनकर…’ AIMIM चीफ के हिजाब वाले बयान पर भड़के कपिल मिश्रा
पीएम मोदी ने बताया कि कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, जो पेरिस शहर से पांच गुना बड़ा है। इसके अलावा, अपने दौरे के शाम के चरण में पीएम गांधीनगर में मेट्रो फेज 2 का लोकार्पण करेंगे। यह रूट 7.8 किलोमीटर लंबा है, जो सचिवालय, महात्मा मंदिर और अक्षरधाम जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगा। इस रूट के शुरू होने से आम जनता और सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी। महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन को सीधे रेलवे स्टेशन से भी जोड़ा गया है।