अखिलेश यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP News: समाजवादी पार्टी ने शुरुआत में गोरखपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की पशु तस्करों द्वारा की गई नृशंस हत्या के लिए योगी सरकार की आलोचना की थी। वहीं, अखिलेश यादव एक आरोपी के एनकाउंटर पर पलटवार करते नज़र आए। उन्होंने कहा कि आपको पता ही होगा कि एक अधिकारी गोरखपुर गए थे। इसलिए हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय ही एनकाउंटर किया गया।
अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एनकाउंटर को “दिखावा” बताया और कहा कि यह सरकार की नाकामियों को छिपाने का एक तरीका है। जब पत्रकारों ने एनकाउंटर के समय पर सवाल उठाया, तो अखिलेश ने परोक्ष रूप से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा, “आपको मंगलवार रात को ही इसकी जानकारी हो गई होगी। कल रात एक अधिकारी लखनऊ से गोरखपुर गए थे, और आज हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, इसलिए इस समय एनकाउंटर किया गया।” उनका इशारा एडीजी यश की ओर था, जो मंगलवार रात गोरखपुर पहुंचे थे।
सपा सुप्रीमो ने कहा कि मुद्दा मुठभेड़ का नहीं, बल्कि इस बात का है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार और तस्करी कैसे चल रही थी। मुठभेड़ों से कानून-व्यवस्था नहीं सुधरती; अच्छे अधिकारियों को ज़िम्मेदारी देकर सुधार होता है। मुठभेड़ें अपनी नाकामियों को छिपाने का दिखावा मात्र हैं।
बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के पिपराइच इलाके में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई। यह संयुक्त कार्रवाई पिपराइच और कुशीनगर पुलिस टीमों ने की। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने मंगलवार को गोरखपुर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पिपराइच थाना पुलिस ने कुशीनगर पुलिस टीम के साथ तस्करों का पीछा किया। जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेरा, तस्करों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें मुख्य आरोपी रहीम के पैर में गोली लग गई।
यह भी पढ़ें: ‘एक दिन अखिलेश यादव का गरूर तोड़ूंगा’, ओपी राजभर और सपा सुप्रीमो में खिंची तलवारें
घायल रहीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके दो साथियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी गोरखपुर ने बताया कि तस्करों के पास से मवेशी, हथियार और वाहन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह गो तस्करी के साथ-साथ अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त था।