गोरखपुर में हाईटेंशन लाइन गिरने से बड़ा हादसा, तीन लोग जिंदा जले; सीएम योगी ने लिया संज्ञान
गोरखपुर: गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार तीन लोग जिंदा जल गए और इनमें एक 9 और 2 साल की बच्ची भी शामिल है। मौके पर लोगों ने शव ले जाने का विरोध किया।
बता दें कि गोरखपुर में रविवार की देर शाम यह हादसा हुआ है। यहां सोनबरसा बाजार में एक बाइक पर हाईटेंशन लाइन गिर गई और इसके संपर्क में आते ही बाइक में आग लग गई। वहीं बाइक पर सवार एक युवक और दो बच्चों की मौके पर ही जलने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव कब्जे में लेने की कोशिश की। हालांकि, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृत युवक की उम्र करीब 24 साल है और उसके साथ बाइक पर सवार दोनों बच्चियों की उम्र नौ और दो साल है।
उत्तर प्रदेश से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह घटना एम्स थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में हंगामा खड़ा कर दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने डीएम और एसएसपी से बात कर उनको तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने इस घटना में मृत युवक और दोनों बच्चियों के लिए संवेदना व्यक्ति करते हुए घायलों के लिए समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।