‘गोल्डन गुजिया’
गोंडा : जहां इन दिनों होली के मौके पर मिठाइयों की कीमतें आसमान को हैं। वहीं UP के गोंडा की एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान इस समय चर्चा में है। हो भी क्यों न! दरअसल इस दुकान पर बिक रही 50 हजार रुपये प्रति किलो की गुजिया ने लोगों को बुरी तरह से चौंका दिया है। इस महंगी और अनोखी गुजिया को देखने के लिए इस दुकान पर लोंगों का हुजूम लगा हुआ है।
यह खास गोल्डन गुजिया 50 हजार रुपए किलो की कीमत पर मिल रही है। वहीं इसका एक पीस 13 सौ रुपए में बिक रहा है। अब इस खास इस गुजिया को देखने के लिए मिठाई की दुकान पर लोग आ रहे हैं। वहीं गुजिया को एक पीस की पैकिंग भी सुंदर तरीके से की जा रही है। गुजिया को उसी प्रकार से पैक किया जा रहा है जैसे सोने की दुकान पर अंगूठी को पैक करके दिया जाता है।
#WATCH | Uttar Pradesh | The shop manager, Shivakant Chaturvedi, says, “Our ‘Golden Gujiya’ has a layering of 24-carat gold. The stuffing has special dry fruits. 24-carat gold and silver are also eaten. This ‘guj]iya’ costs Rs 50,000 per kg and Rs 1300 per piece.” pic.twitter.com/IxZx9OwoLk
— ANI (@ANI) March 13, 2025
इस बाबत दुकान के मैनेजर शिवकांत चतुर्वेदी ने कहा, “हमारी ‘गुजिया’ में 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है। इसकी स्टफिंग में खास तरह के सूखे मेवे हैं।इस ‘गुजिया’ की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो और 1300 रुपए प्रति पीस है।” वहीं शिवाकांत चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि इस अनोखी गुजिया को खासतौर पर लखनऊ से आए कारीगरों ने तैयार किया है। इसे बनाने में कम से कम चार दिन लगे और इसमें चिलगोजा, कश्मीरी केसर, स्वर्ण भस्म और गोल्डन वर्क जैसी महंगी सामग्री का उपयोग हुआ है। कुछ खास सामग्री जो इसे यूनिक बनाती है, उसे फिलहाल गुप्त रखा गया है।
गोंडा की इस दुकान पर इस गोल्डन गुजिया की कीमत 1,300 रुपये प्रति पीस के हिसाब से भी रखी गई है। वहीं, सिल्वर कोटेड चिलगोजा गुजिया भी 4,000 रुपये किलो बिक रही है, जिसे ग्राहक आधा किलो या 250 ग्राम में खरीद सकते हैं। मैनेजर शिवकांत का दावा है कि, यह गुजिया दो महीने तक खराब नहीं होगी।
देखा जाए तो UP के गोंडा जैसे छोटे शहर में इतनी महंगी गुजिया का बिकना हा अपने आप में एक अनोखी बात है। इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है। जहां कुछ लोग इसे अनावश्यक खर्च बता रहे हैं, तो कुछ इसे खास वर्ग के लिए एक शानदार मिठाई का तमगा दे रहे हैं। बहरहाल जो भी हो, लेकिन इस ‘गोल्डन गुजिया’ ने लोगों को ध्यान खींचा जरुर है।