महाकुंभ मेले में लगी आग की तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला क्षेत्र से अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग की घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन के गाड़ियां पहुंच गई हैं और काफी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया। ये आग इतनी भीषण थी कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काली धुआं छा गया है। साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया था। प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी।
उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना के चलते तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते दिखें, जहां उन्हें सफलता मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेंट में खाना बनाते समय आग लगी है लेकिन इसको लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
बता दें कि यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई थी। इलाके को सील कर दिया गया था। हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ था। हालांकि, इस आग लगी की घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है। आज CM योगी भी प्रयागराज पहुंचे थे। घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला में लगी आग की घटना स्थल पर पहुंचे।
आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। pic.twitter.com/3iXhbzfFQd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से कुंभ में हो रही तैयारी पर सवाल खड़े कर रही थी। श्रद्धालु जब पहुंच रहे हैं, वह खुले आसमान के नीचे हैं पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। समाजवादी पार्टी अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत सवाल उठाती रही है आज जो आग लगी है उसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए।