इटावा हत्याकांड.
इटावा: उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में एक आभूषण व्यापारी ने बीते सोमवार को अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर कथित तौर पर मार डाला और फिर इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि इसके पहले आभूषण व्यापारी मुकेश वर्मा ने पुलिस के डायल 112 नंबर पर परिवार के सभी लोगों द्वारा सुसाइड कर लेने की बात कही थी।
मिली खबर के अनुसार बीते सोमवार को पुलिस के डायल 112 नंबर पर यहां रहने वाले एक सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा (50) ने फोन किया और बोला कि- मेरी बीवी और तीन बच्चों ने सुसाइड कर लिया है। सब कुछ खत्म हो चुका है और अब मैं भी जीना नहीं चाहता। इसलिए मैं भी मरने जा रहा हूं। फोन कॉल रखते ही पुलिस की एक टीम मुकेश के घर पहुंची। जबकि, एक टीम मुकेश को ढूंढने में जुट गई थी।
यहां पढ़ें – देहरादून में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर से टकराकर पेड़ में घुसी कार, 6 की दर्दनाक मौत
इस घटना बाबत इटावा के SSP संजय कुमार ने बीते सोमवार देर रात बताया कि शहर क्षेत्र के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला लालपुरा में चार मंजिला एक मकान में चार भाई अपने अपने परिवार के साथ एक-एक मंजिल पर रह रहे थे। इनमें से आभूषण व्यापारी मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा (40), उनकी दो बेटियों भव्या (22), काव्या (17) और बेटे अभीष्ट (12) के शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले।
यह घटना तब सामने आई जब सोमवार की शाम मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और बच्चों के शवों के फोटो अपने मोबाइल फोन के स्टेटस पर अपलोड किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, स्टेटस देखने के बाद मकान में रह रहे भाइयों ने कमरों की जांच की तो वहां शव देख कर हड़कंप मच गया।
वहीं मुकेश वर्मा घर पर नहीं था, वह आत्महत्या करने के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर था। SSP कुमार ने बताया कि मुकेश वर्मा को मरुधर एक्सप्रेस के आगे कूदता देख लोगों ने शोर मचाया। ट्रेन रुकने के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने उसे ट्रेन के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच से निकाला। मुकेश वर्मा को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, पुलिस ने मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ शुरू है। परिवार और आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है। वहीं, इस हत्याकांड के बाद से इलाके में मानों दहशत का माहौल बन गया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)