कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मोर्चा लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश ने अल्टीमेटम भी दिया है कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन का आह्वान करेंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इटावा के बकेवर क्षेत्र के डंडारपुर गांव में भागवत कथा के दौरान जब कथावाचक और उनके सहायकों से उनकी जाति पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वे पीडीए की एक जाति से हैं, कुछ दबंग और वर्चस्वशाली लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, उनके बाल कटवाए, उनकी नाक रगड़वाई और क्षेत्र का शुद्धिकरण करवाया।
अखिलेश ने आगे लिखा कि हमारा संविधान जातिगत भेदभाव की इजाजत नहीं देता, यह व्यक्ति के सम्मान और गरिमा के साथ जीने के मौलिक अधिकार के खिलाफ अपराध है। सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। अगर अगले 3 दिनों में सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हम ‘पीडीए के सम्मान की रक्षा’ के लिए बड़े आंदोलन का आह्वान करेंगे।
इटावा के बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछने पर पीडीए की एक जाति बताने पर, कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई।
हमारा संविधान जातिगत भेदभाव… pic.twitter.com/Pr11ohEp59
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 23, 2025
दरअसल, इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के दादरपुर गांव से जातिगत हिंसा और अपमान का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहायक संत कुमार यादव गांव में कथा सुनाने आए थे, लेकिन वहां कुछ लोगों ने उनकी जाति पूछकर उनकी पिटाई शुरू कर दी।
पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें फर्जी कथावाचक बताकर बंधक बना लिया गया, संत कुमार की चोटी और बाल काट दिए गए और जबरन महिला के जबरन पैर छूने को कहा गया। इसके साथ ही हारमोनियम भी तोड़ दिया गया।
पीड़ितों का कहना है कि उन पर मानव मूत्र भी छिड़का गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने न्याय और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इज्जतनगर में मुसब्बिर ने उछाली बेटी की इज्जत, योगी की पुलिस ने किया लंगड़ा-VIDEO
पीड़ित पक्ष के कथावाचक मुकुट मणि यादव ने बताया कि मेरी कथा की बुकिंग थी। लेकिन जब हम सुनाने पहुंचे और कथा शुरू की तभी दूसरे पक्ष ने हंगामा कर दिया। हमारे साथ अमानवीय व्यवहार किया, गाली-गलौज की। अब हमें न्याय चाहिए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
वहीं, इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि पीड़ितों के कुछ पैसे भी छीने गए हैं। फिलहाल जांच की जा रही है। एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है।