पीड़ित कथावाचक (फोटो-सोशल मीडिया)
इटावाः उत्तर प्रदेश की सियासत इटावा में यादव कथावाचक मामले से गर्मायी हुई है। भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों में तीखी नोंक-झोंक जारी है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ब्राह्मण मुहल्ले में यादव कथावाचकों के साथ मार-पीट व अभद्रता करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
कथावाचकों पर इटावा के बकेवर थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनवाने व जाति छुपाकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि 21 जून को दांदरपुर गांव में मुकटमणि यादव और संत सिंह यादव भागवताचार्य बन कर कथा सुनाया था। दोनों को जाति छिपाने के आरोप में सिर मुंड़ाकर गांव से निकाल दिया गया था।
पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने मामले को लेकर बताया कि मंगलवार को कथा की मुख्य यजमान ने कथावाचकों पर जाति छुपाने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते शिकायत दी थी। पीड़िता की शिकायत पर बुधवार की रात को पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोप है मुकुटमणि यादव अपनी जाति छुपा कर भागवत कथा सुनाने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने एक फर्जी आधारकार्ड बनाया। संत सिंह यादव ने भी जाति छुपाई। महिला ने छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था, इसकी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी के लिए हर आने-जाने वाले पर पुलिस की नजर
पुलिस अब तक कथावाचकों से अभद्रता मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन मामले शामिल कई अन्य लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। इसके लिए गांव से कुछ दूरी पर पुलिस डेरा जमाए हुई है। वहीं दूसरी तरफ गांव में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पुलिस अधिकारी दिन में कई बार गश्त कर रहे हैं। गांव में दहशत का माहौल है।
अखिलेश ने पूछा कहां से लड़ोगे चुनाव? तेज प्रताप ने बताया अपना प्लान-Video
सोशल मीडिया पर घमासान
वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया पर दोनों तरफ से तीखी टिप्पणियां चल रही हैं। गांव में माहौल न बिगड़े, शांति बरकरार रहे। इसके लिए गांव में आने-जाने वालों पर पुलिस ने नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा राजस्व विभाग की टीम को पुलिस ने गांव में तैनात किया है। राजस्व विभाग के कर्मचारी गांव के लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर बयानबाजी और तीखी टिप्पणियों के चलते प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन गांवों के बाहर से ही गांव में आने जाने वालों पर नजर रखता दिखा। उधर एसपी ग्रामीण श्रीष चंद्र व सीओ भरथना अतुल प्रधान बकेवर थाने में पूरे दिन डटे रहे। यहां से पल-पल की रिपोर्ट गांव में तैनात कर्मचारियों से लेते रहे।