छांगुर बाबा, फोटो: सोशल मीडिया
Chhangur Baba: सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छांगुर बाबा को ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने अदालत से 7 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की ED हिरासत ही मंजूर की। सुनवाई के दौरान ED के कई वरिष्ठ अधिकारी भी अदालत में मौजूद थे।
छांगुर बाबा पर आरोप है कि उसने अपने नेटवर्क के जरिए 40 से ज्यादा बैंक खातों में 106 करोड़ रुपए से अधिक का संदिग्ध लेन-देन किया है। इसके अलावा उसकी दो महंगी संपत्तियां, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, जांच के दायरे में हैं।
ईडी की टीम ने इस मामले में बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई में 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 स्थान शामिल हैं। छापों के दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए, जिनसे यह साफ होता है कि धर्मांतरण गतिविधियों में अवैध विदेशी फंडिंग और हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल हो रहा था।
छांगुर बाबा पर न केवल गैरकानूनी धर्मांतरण का आरोप है, बल्कि ईडी का दावा है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले नेटवर्क का हिस्सा है। ईडी अब उससे मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला नेटवर्क, विदेशी धन के स्रोत, धर्मांतरण से जुड़े सहयोगियों और पूरे गैंग स्ट्रक्चर के बारे में गहन पूछताछ करेगी।
जांच के दौरान एटीएस और ईडी की ओर से उतरौला में छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के साथ कई लोगों से जुड़ी तकरीबन दस सम्पत्तियों को चिह्नित किया गया है। इसमें जमीनें, शोरूम जैसी संपत्तियां शामिल हैं। छांगुर और उसके सहयोगियों को अवैध धर्मान्तरण से मिली करोड़ों की फंडिंग से ही ये सारी संपत्ति खड़ी की गई है। हो सकता है कि इन सम्पत्तियों पर आने वाले समय में बुलडोजर एक्शन हो।
यह भी पढ़ें: VIDEO: आतंकियों को शहीद, मसूद अजहर को कहा साहब; संसद में ललन सिंह की फिसली जुबान
छांगुर गिरोह की मदद करने वाले लगभग तीन हजार लोगों की भी तहकीकात की जा रही है। एसटीएफ जांच में इनका जिक्र किया गया था। छांगुर और नीतू की धरपकड़ के बाद अब इन लोगों रक भी शिकंजा कसा जा सकता है।