नेशनल हेराल्ड कार्यालय लखनऊ (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट को लेकर मचे बवाल के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लखनऊ में भी बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लखनऊ के कैसरबाग स्थित नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक व्यावसायिक परिसर को जब्त कर लिया है।
इसकी कीमत करीब 64 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई ईडी की दिल्ली टीम ने की है। ईडी ने कार्यालय पर नोटिस चिपकाकर इसे अवैध संपत्ति करार दिया है। यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब कांग्रेस लखनऊ समेत सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी।
बताया जाता है कि ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 5(1) के तहत की गई है। नोटिस में लिखा है कि यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की श्रेणी में आती है, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है। इस नोटिस पर ईडी के उप निदेशक नवनीत राणा के हस्ताक्षर हैं और 9 अप्रैल 2025 की तारीख दर्ज है।
इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड के लखनऊ कार्यालय को बंद कर दिया गया है और पूरे परिसर पर ताला लगा दिया गया है। जिस इमारत पर ताला लगाया गया है, वह भी नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का ही हिस्सा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में देशभर में ईडी द्वारा की जा रही जांच का भी हिस्सा है।
देश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। ईडी ने इस मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन की गहन जांच के बाद यह कदम उठाया है। लखनऊ स्थित नेशनल हेराल्ड कार्यालय की संपत्ति कुर्क करने के बाद यह मामला और तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि बीते कल यानी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशाल ने नेशनल हेराल्ड से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और कई अन्य लोगों के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।