
शीतलहर के चलते उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां
School Closed: भारत में ठंड का प्रकोप जारी है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में कक्षा आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया गया है। शीतलहर के कारण कई जिलों में कक्षा 8 तक के स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय जिलाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है। इस दौरान लखनऊ में क्लास 8 तक के स्कूल को 16, 17 और 18 जनवरी तक बंद रहने का आदेश जारी किया है। वहीं शामली जिले में 15 से 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया गया है।
प्रदेश में बढ़ती हुई ठंड के कारण जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने यह निर्णय लिया है। सीतापुर और हापुड़ जिले के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रहने का आदेश दिया है। वहीं, मैनपुरी में 17 जनवरी तक सभी स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। कुछ जिलों में स्कूलों का संचालन करने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। नोएडा में आठवीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। वहीं अमेठी में स्कूल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कि छात्रों की छुट्टी रहेगी लेकिन शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूल आना होगा। बता दें कि स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे। हालांकि बुधवार को स्कूल खोले गए थे लेकिन सर्दी को देखते हुए छात्रों को दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया है। वहीं, अवकाश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ठंड और शीतलहर जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है जिसकी वजह से यह कदम उठाए गए हैं। इस निर्णय से बच्चों को कड़ाके की ठंड से बचने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी और कोहरे का सितम जारी है। सर्दी की वजह से लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है। वहीं, घने कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। हर तरफ लोग आग जलाकर बैठते हुए नजर आ रहे हैं।






