लखनऊ एयरपोर्ट, फोटो- सोशल मीडिया
देश की राजधानी दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान में रविवार को बम होने की संदिग्ध सूचना मिलने से सनसनी फैल गई। सुरक्षा कारणों से विमान को तत्काल लखनऊ डायवर्ट किया गया, जहाँ बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए गहन तलाशी अभियान चलाया।
दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) की यात्रा पर निकले यात्रियों के लिए रविवार, 18 जनवरी 2026 की दोपहर दहशत भरी रही। उड़ान के दौरान विमान में बम होने की गोपनीय सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद पायलटों ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निकटतम हवाई अड्डे के तौर पर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संपर्क किया। विमान को लखनऊ में उतारने की अनुमति मिलते ही वहां आपात लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। हवाई अड्डे पर उतरते ही विमान को रनवे के एक सुरक्षित हिस्से में ले जाया गया, जहाँ पहले से ही वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद थीं।
खबर अपडेट हो रही है