भेड़िए के हमले में दंपत्ति की मौत (सौ. सोशल मीडिया)
A Couple Dies In A Wolf Attack In Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक लगातार जारी है। जिले में सोमवार की देर रात गांव के पास खेतों में बने कमरे में सो रहे दंपत्ति पर भेड़िए ने हमला कर उनकी जान ले ली। हमले के बाद दंपत्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिले, जिससे ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश फैल गया। साथ ही एक अन्य हमले में तीन लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बहराइच जिले के मंझारा तौकली में दंपत्ति खेत में बने कमरे में सो रहे थे। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश में निकले। खेतों के पास झाड़ियों में दोनों का शव खून से लथपथ और बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भेड़िए गांव के आसपास घूमते देखे जा रहे थे, लेकिन वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण शवों को पुलिस को सौंपने से पहले डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।
बता दें कि, इससे पहले, भेड़िया मासूम बच्चों पर हमला कर रहा था, लेकिन इस बार उसने पहली बार दो वयस्क लोगों की जान ली है। घटना स्थल पर मिले शवों को देखकर लगता है कि भेड़िए ने पहले गले पर वार कर उन्हें मारा, फिर हाथ-पैर चबाए। इस हमले से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि भेड़ियों की संख्या एक से ज्यादा हो सकती है।
ये भी पढ़ें : मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत ने क्यों नहीं लिया था एक्शन? चिदंबरम ने बता दिया
इस घटना के बाद अब तक भेड़िए के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है, जिसमें 4 मासूम बच्चे शामिल हैं। वहीं, 16 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले वन विभाग को ड्रोन कैमरे से एक नर भेड़िए का शव मिला था, जिससे लोगों में राहत की सांस ली थी। लेकिन आज की घटना ने एक बार फिर रहवासियों खौफ पैदा कर दिया है।