सीएम योगी (फोटो- सोशल मीडिया)
UP News: सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले युवक के एनकाउंटर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शूटर की तुलना मारीच से की, सीएम योगी ने कहा जब गोली लगी तो चिल्ला कर कह रहा था कि गलती से उत्तर प्रदेश में घुस आया, अब ऐसा दुस्साहस कभी नहीं करेगा।
शुक्रवार की शाम दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दो शूटरों की बरेली में पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में दोनों शूटरों के पैर में गोली मारने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामनिवास राजस्थान का रहने वाला है। रामनिवास के साथ उसका साथी अनिल भी गिरफ्तार हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपने कल देखा कि महिला संबंधी अपराध में शामिल एक अपराधी दूसरे राज्य से यूपी आया था। वह संभवतः ‘मारीच’ (वेश बदलने में माहिर राक्षस) की तरह घुसा था। लेकिन जब यूपी पुलिस की गोली उसे लगी, तो वह चिल्ला रहा था कि वह गलती से उत्तर प्रदेश में घुस आया और अब कभी ऐसा दुस्साहस नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, हर उस अपराधी को राज्य से बाहर जाना ही करना होगा जो महिला सुरक्षा को नुकसान पहुंचाएगा, जो उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता में बाधा बनने की कोशिश करेगा।
आपने देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था…
मारीच की तरह घुसा था…
पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था- मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया हूं, आगे से यह दुस्साहस नहीं करूंगा… pic.twitter.com/7bBVdSAnAR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 20, 2025
एनकाउंटर के बाद का एक वीडियो आया है, जिसमें आरोपी रामनिवास कराहता नजर आ रहा है। वीडियो में वह लंगड़ाते हुए माफी मांगते भी नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कहता है कि अब बाबा के यूपी कभी नहीं आएंगे सर, बाबा की पुलिस के आगे कभी नहीं आएंगे। दोनों हमलावरों पर बरेली एसएसपी ने 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इनाम की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढें-भावनगर से वाशिंगटन को मैसेज! ट्रंप ने H-1बी वीजा पर बढ़ाई फीस…तो पीएम मोदी ने चल दिया पुराना दांव
बता दें कि दोनों आरोपियों ने फायरिंग में अपनी संलिप्तता कबूल की है। हमलावरों का संबंध गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग से है। कथित तौर पर दिशा पटानी की बहन खुशबू ने प्रेमानंद महराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को महिला विरोधी बताते हुए टिप्पणी की थी। इसी से हमलावर आहत थे।