गिगाव फाटा परिसर में ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो 371 ग्राम गांजा जब्त
Nashik News: नासिक ग्रामीण जिले में राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से हो रही मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के आदेशानुसार विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के अंतर्गत मालेगांव तहसील पुलिस ने गिगाव फाटा क्षेत्र में छापा मारकर 15 किलो 371 ग्राम गांजा जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
तहसील के चालीसगांव रोड स्थित गिगाव फाटा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा की तस्करी करने वाला है, ऐसी गुप्त सूचना ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम को मिली थी। उसी आधार पर जाल बिछाकर धुळे जिले के शिरूड निवासी शरद हीरालाल शिंदे (45) को पुलिस ने शातिराना ढंग से दबोच लिया। जांच के दौरान उसके कब्जे से 15 किलो 371 ग्राम वजनी तेज गंध वाला गांजा बरामद किया गया।
जब्त गांजे की बाजार कीमत लगभग 3 लाख 7 हजार 420 रुपये आंकी गई है। वहीं, तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई बजाज सीटी 110 मोटरसाइकिल समेत कुल 3 लाख 42 हजार 920 रुपये का माल पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ मालेगांव तहसील पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- मुंबई में मोनोरेल बंद होने से यात्रियों में नाराजगी, लोगों ने बताई परेशानी
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिर्खेलकर तथा तेजबीरसिंह संधू के मार्गदर्शन में की गई। मालेगांव तहसील पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक प्रीतम चौधरी, सहायक निरीक्षक प्रीति सावंजी, उपनिरीक्षक तुषार भदाणे तथा विशेष पथक के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई अंजाम दी।