सपा MLC आशुतोष सिन्हा, फोटो - एक्स
नवभारत डेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ है। ऐसे में बजट सत्र से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता नैतिकता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंच कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सदन का सुचारू संचालन केवल सत्ता पक्ष की ही नहीं, बल्कि विपक्ष की भी जिम्मेदारी है।
बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के नेता अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंच गए। सपा MLC आशुतोष सिन्हा साइकिल से अस्थि कलश लेकर आए, उन्होंने कहा कि वे लोकतंत्र के मंदिर में नैतिकता का अस्थि कलश स्थापित करेंगे। बता दें, उनके अस्थि कलश पर ‘नैतिकता का अस्थि कलश’ लिखा हुआ था।
विपक्षी दलों के तेवर सख्त हो गए हैं। समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल महाकुंभ भगदड़, मिल्कीपुर उपचुनाव में कथित धांधली, किसानों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए और महाकुंभ में मारे गए लोगों के सही आंकड़े जारी करने की मांग की।
भाजपा सरकार की नैतिकता का अस्थि कलश लेकर साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा MLC आशुतोष सिन्हा जी #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/lzixRAJYM2
— anand agrwal (@anandagrwal2) February 18, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार की उपलब्धियों को दिखाएगा और इसमें बीजेपी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की झलक होगी। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी दी कि वे हार की हताशा में सदन की कार्यवाही में विघ्न न डालें। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष सार्थक चर्चा में भाग लें, तो बजट सत्र सफल हो सकता है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बजट सत्र प्रदेश के विकास के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी का नकारात्मक नैरेटिव पूरी तरह विफल हो चुका है।
यूपी की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
समाजवादी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि सरकार महाकुंभ में मारे गए लोगों के सही आंकड़े छिपा रही है और राज्यपाल सरकार की झूठी तारीफ करेंगे, इसलिए वे उनके अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे।