शिवपाल सिंह यादव का बयान
आगरा : सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हुए हमले के बाद से उत्तर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। यहां बुधवार को हिन्दूवादी संगठनों ने सांसद के घर पर हमला किया था। मामले में बृहस्पतिवार को दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसमें करणी सेना के नेता समेत अन्य के खिलाफ मामला दायर किया गया है। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी बात कही है।
मामले में पहला मुकदमा करणी सेना के नेता ओकेंद्र सिंह राणा और उनके गुट के खिलाफ दर्ज किया गया है। जबकि दूसरा मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राजपूत राजा राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ कहा था जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
सपा सांसद के घर हमला मामले में वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव बोले, अब गंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इनका सामना करेंगे और किसी भी हाल में झुकेंगे नहीं। हमला ऐसे ही नहीं हुआ था, शासन और प्रशासन की शह पर ही ये हुआ है। घर में तोड़फोड़ के साथ जातिसूचक गालियां दी गईं।
मामले में करणी सेना के नेता के खिलाफ सपा सांसद के बेटे रंजीत सुमन ने ही दर्ज कराई है। हमले के दौरान वह घर पर ही परिवार के साथ मौजूद थे। इसमें हत्या का प्रयास, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आपराधिक धमकी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। हमले में दोपहर 2 बजे के आसपास घर के सामने और अंदर खड़ी कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सांसद के बेटे ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से घर पर हमला किया गया था।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
करणी सेना के नेता ओकेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में हुए हमले में शिकयतकर्ता समेत घर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड को चोटें आई थीं। वहीं दूसरी एफआईआर घर पर पथराव करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ दर्ज कराई गई है जो कि संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि मामलों को लेकर की गई है।