बृजभूषण शरण सिंह बोले, राहुग गांधी कभी पीएम नहीं बन सकते
गोंडा: राहुल गांधी जहां भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर हमला कर रहे हैं तो वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हमला किया है। उन्होेंने कहा है कि राहुल गांधी कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। वह सिर्फ कठपुतली मात्र हैं।
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना कांग्रेस सरकार के मंत्री काफी सालों से देख रहे हैं लेकिन पूरा नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस और उनके समर्थित दल कई बार राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात कहते भी नजर आते हैं। जबकि भाजपा नेता इसका पलटवार करते रहते हैं। अब तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के राहुल को लेकर दिए बयान पर सियासत गर्माने लगी है। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह इस पर कटाक्ष किया है।
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के बयान पर भारतीय कुश्ती महासंघ (DWFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कभी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। क्योंकि उनका विजन अभी तक स्पष्ट नहीं है। वह कठपुतली हैं। उनकी विचारधारा टुकड़े-टुकड़े गैंग से मेल खाती है। वह किसी वर्ग विशेष को लेकर राजनीति करते रहते हैं। सिर्फ एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए कुछ भी बयान देते रहते हैं।
#WATCH | Gonda, UP | “Rahul Gandhi can never be the Prime Minister of this country. Because his vision is not clear yet. He is a puppet. His ideology matches that of the ‘Tukde Tukde Gang’. He makes statements to appease Pakistan. Even if Rahul Gandhi becomes the Prime Minister,… pic.twitter.com/fAw7ZqS8UY
— ANI (@ANI) June 1, 2025
बृजभूषण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो कई सालों से देख रहे हैं लेकिन जनता उन्हें समझ चुकी है इसलिए आज उनका ये हाल है। वह पाकिस्तान को खुश करने के लिए भाजपा के खिलाफ बयान देते रहते हैं। अगर राहुल प्रधानमंत्री बन भी गए तो वह निश्चित रूप से इस देश को बेच डालेंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम को लेकर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि यदि राहुल गांधी आज प्रधानमंत्री होते तो पीओके (POK) अब तक भारत के हिस्से में आ चुका होता। उनके इस बयान के बाद से राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है।