मारपीट करते हुए समर्थक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा में हनुमान कथा के बाद दो गुटों के बीच झड़प हो गई। देर रात दोनों पक्षों के बीच हिंसक लड़ाई हुई, जिसमें एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। यह घटना एक होटल में हुई और CCTV कैमरों में कैद हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि एक गुट में पूर्व BJP सांसद बृज भूषण शरण सिंह के समर्थक थे, जबकि दूसरा गुट कथा आयोजक और BJP नेता प्रवीण सिंह का समर्थक था। हालांकि, लाइव हिंदुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। घटना के बाद लोगों ने बताया कि हनुमान कथा के आयोजक प्रवीण सिंह ने VVIP मेहमानों के लिए होटल रॉयल ऑर्बिट में कमरे बुक किए थे।
आरोप है कि रात करीब 10:30 बजे, कथा खत्म होने के बाद प्रवीण सिंह के समर्थक होटल पहुंचे और देखा कि कुछ लोग पहले से ही कमरों में मौजूद थे। प्रवीण सिंह के साथियों ने वहां मौजूद लोगों से कमरे खाली करने को कहा और दावा किया कि कमरे उनके लिए बुक किए गए थे।
बांदा भाजपा के कद्दावर नेता ब्रजभूषण सिंह के समर्थको व कथा आयोजक प्रवीण सिंह के समर्थको के बीच हुयी मारपीट… pic.twitter.com/hAcbsIKZld — Ajay Kumar Dwivedi… (@AjayDwi65357304) January 21, 2026
आरोप है कि जब प्रवीण सिंह के समर्थकों ने कमरे का दरवाज़ा खटखटाया तो अंदर मौजूद लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इससे दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ और लड़ाई शुरू हो गई। जिसके बाद होटल परिसर से शुरू हुई झड़प सड़क तक आ पहुंची।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होटल में पहले से मौजूद लोग पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के समर्थक थे। लड़ाई जल्दी ही बढ़ गई जिसमें लात-घूंसे, बेल्ट और थप्पड़ चलने लगे। पूरी घटना होटल के CCTV कैमरों में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: ‘योगी जब-जब डरता है…’, अनुज चौधरी पर FIR का फरमान सुनाने वाले जज का तबादला, संभल में वकीलों ने काट दिया बवाल
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मेविश टाक ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात होटल रॉयल ऑर्बिट में शराब के नशे में दो गुटों के बीच लड़ाई की सूचना मिली। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।