
भूपेन्द्र चौधरी (सोर्स- सोश मीडिया)
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में जिला अध्यक्षों की सूची का इंतजार जारी है। इस बीच पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जिला अध्यक्षों की सूची पर अहम जानकारी दी। सूची जारी होने में देरी का कारण बताते हुए यूपी विधान परिषद सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने यह भी संकेत दिया कि पार्टी जिला अध्यक्षों के चयन के जरिए सभी राजनीतिक और जातिगत समीकरणों को संतुलित करेगी।
प्रदेश के अमरोहा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जिला अध्यक्षों की सूची में देरी से जुड़े सवाल पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और कुंभ में व्यवस्थाओं के चलते जिला अध्यक्षों की सूची में देरी हुई है। एमएलसी भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अध्यक्षों की सूची में महिलाएं, अनुसूचित जाति के लोग और सभी वर्गों का गुलदस्ता हमारे संगठन में आएगा।
इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी पलटवार किया। ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए चौधरी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ उस शिक्षा की बात कही थी जो लोगों को कट्टरपंथी बनाती है या मदरसों में पढ़ाई जाती है।
बीजेपी नेता ने कहा कि आज प्राथमिकता मुल्ला-मौलवी बनाने की नहीं है, आज प्राथमिकता इंजीनियर, डॉक्टर और वैज्ञानिक बनाने की है जो देश और समाज के लिए काम कर सकें, सीएम ने इसी संदर्भ में बात कही थी।
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चौधरी ने मथुरा वृंदावन में संतों द्वारा मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के सवाल पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने वहां की परिस्थितियों के हिसाब से ऐसा कहा हो, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। हम इस देश के नागरिक हैं, हमें एक-दूसरे की आस्था, परंपरा, विरासत का सम्मान करना चाहिए।






