बलरामपुर में ट्रक-बस की भीषण टक्कर से लगी आग (सोर्स- सोशल मीडिया)
Balrampur Passengers Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सोनौली से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस हाईटेंशन खंभे से टकराई और करंट की वजह से उसमें भीषण आग लग गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में तीन यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई और चौबीस से अधिक लोग झुलस गए।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यह बस सोनौली से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर जा रही थी, जब कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास के पास देर रात लगभग दो बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर सड़क पर करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। यह भयावह यात्रा तब रुकी जब बस सड़क किनारे लगे एक ट्रांसफॉर्मर वाले हाईटेंशन बिजली के खंभे से जा टकराई।
खंभे से टक्कर के बाद हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर सीधे बस पर गिर पड़े, जिससे पूरी बस में करंट फैल गया और देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में बदल गई। बस में उस समय 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर नेपाल के निवासी बताए जा रहे हैं। अचानक हुए इस हादसे से यात्रियों में भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए कई यात्री तुरंत खिड़कियों और शीशों को तोड़कर बाहर कूदने में सफल रहे, लेकिन तीन लोग बस के अंदर ही फंस गए। आग इतनी भीषण थी कि वे तीनों जिंदा जल गए। बाद में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बस से उनके शव बरामद किए।
इस दर्दनाक हादसे में लगभग 24 यात्री झुलस गए, जिनमें से छह की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जिन छह यात्रियों की हालत नाजुक थी, उन्हें बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया और उसमें भी आग लग गई। पुलिस ने पलटे हुए ट्रक के नीचे से भी एक झुलसा हुआ शव बरामद किया है, जिसकी पहचान ट्रक सवार व्यक्ति के रूप में होने की आशंका है।
#WATCH | Balrampur, UP | A Nepal-bound bus caught fire, causing several injuries. SP Balrampur, Vikas Kumar says, “… There was an accident between a bus and a truck, due to which the bus caught fire. Prima facie, the fire ignited from the fuel tank of the bus. All passengers… pic.twitter.com/Kym5Q1J0ry — ANI (@ANI) December 2, 2025
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर बचाव और राहत कार्य किया। नेपाल के निवासी एक यात्री सुभाष आर्यन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया। उनके मुताबिक, बस का ड्राइवर नशे की हालत में था और सोनौली से निकलने के बाद उसने कई जगहों पर रुककर शराब पी थी। यात्री ने बताया कि वे सभी सो रहे थे, तभी अचानक एक तेज धमाका हुआ और कुछ ही मिनटों में आग फैल गई।
यह भी पढ़ें: 1984 की काली रात, कैसे भोपाल में 3 घंटों में फैली तबाही, चश्मदीद ने बताई रोंगटे खड़े करने वाली कहानी
फायर ब्रिगेड ऑफिसर अंकित कुमार ने बताया कि ट्रक में कंबलों के बंडल लदे थे, जिसने आग को और ज्यादा बढ़ा दिया। पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने कहा है कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने यह भी शिकायत की है कि फुलवरिया बाईपास पर अक्सर हादसे होते रहते हैं और यहां उचित चौराहे और सुरक्षा संकेतों की सख्त जरूरत है।