बेबी रानी मौर्य (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से आदमखोर भेड़िए योगी सरकार के लिए बड़ी चिंता का सबब बने हुए हैं। इस बीच योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने इस पर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने भेड़िये को लेकर जो कुछ कहा है वह उन्हीं के ऊपर बैकफायर होता हुआ दिखाई दे रहा है।
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि वन विभाग की टीमें भेड़िये को पकड़ने में लगी हुई हैं। भेड़िया जब हमें मिल जाएगा तभी हम उसे मारेंगे। लेकिन भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है, इसलिए पकड़ में नहीं आ रहा है। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को झांसी पहुंचीं, जहां उन्होंने बीजेपी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की और सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
यह भी पढें:- हाथरस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 17, PM मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
इस बीच जब पत्रकारों ने उनसे भेड़ियों के हमले के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि “वन विभाग की कई टीमें भेड़ियों को पकड़ने में लगी हुई हैं। हम भी उन्हें ढूंढ लेंगे। भेड़ियों को पकड़ने में इसलिए समय लग रहा है क्योंकि भेड़िया सरकार से ज्यादा चालाक है।
योगी कैबिनेट की मंत्री ने कहा कि “आदमखोर भेड़िये को मारा जाएगा, हम उसे तभी मारेंगे जब उसे ढूंढ लेंगे। ऐसा नहीं है कि वह खाली बैठा रहेगा। हमारे वन मंत्री भी इसमें शामिल हैं। वह आदमखोर भेड़िया है। कल हमारे वन मंत्री बहराइच में थे। वह आदेश नहीं दे रहे हैं बल्कि अफसरों के साथ बैठकर कह रहे हैं कि उन्हें मार दो। सरकार भी इस मामले में बहुत संवेदनशील है क्योंकि हमारे मंत्री वहां जा रहे हैं। भेड़िया बहुत चालाक होता है।
बहराइच में 30 से ज्यादा गांवों में भेड़ियों का आतंक है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम करीब 25 दिनों से अलग-अलग इलाकों में डेरा डाले हुए है। जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं और पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसके बावजूद भेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है। आए दिन हमले की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद भेड़ियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढें:- बीजेपी से नाराजगी और शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात, घर वापसी करेंगी अपर्णा यादव?
बहराइच में भेड़ियों ने पिछले दो दिनों में तीन और लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनमें एक दस साल का बच्चा और दो बुजुर्ग शामिल हैं। भेड़ियों के हमले के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अब देखना अहम होगा कि बहराइचवासियों को कब इस दहशत से छुटकारा मिलता है।