प्रयागराज में सेना का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त (सोर्स-सोशल मीडिया)
Army Trainee Aircraft Crash Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब भारतीय सेना का एक ट्रेनी विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके के पास एक तालाब में गिर गया। सेना के ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त प्रयागराज की एक बड़ी खबर के रूप में सामने आई है, जो चल रहे माघ मेले से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर हुई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया है।
बुधवार, 21 जनवरी 2026 को प्रयागराज के केपी कॉलेज के पीछे स्थित एक तालाब में सेना का ट्रेनी विमान गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाया और शहर के बीचोंबीच स्थित तालाब में जा गिरा। हादसे के वक्त पास के कॉलेज में बच्चे खेल रहे थे, जिन्होंने रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनी और विमान को गिरते देखा।
हादसे से ठीक पहले विमान ने हवा में नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद पायलटों ने पैराशूट की मदद से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन लोग पैराशूट से तालाब में गिरे और दलदल में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकालने में मदद की। रेस्क्यू टीम और सेना के हेलिकॉप्टर ने मौके पर पहुंचकर दोनों पायलटों को सुरक्षित बचा लिया।
जिस जगह विमान गिरा है, वह एक दलदली तालाब है और वहां चारों तरफ जलकुंभी उगी हुई है। इस भौगोलिक स्थिति के कारण रेस्क्यू टीम को एयरक्राफ्ट के मलबे तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घायल हुए दो लोगों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘हां… मैं शंकराचार्य’, अविमुक्तेश्वरानंद ने 8 पन्नों में लिखकर मेला प्रशासन को दिया जवाब, जानें क्या कहा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सेना के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और विमान गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एयरक्राफ्ट में कुल कितने लोग सवार थे, लेकिन प्राथमिक तौर पर पायलटों की सुरक्षा की पुष्टि कर दी गई है।