ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत ढही (सोर्स:-सोशल मीडिया)
लखनऊ: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से एक दिल दहलाने की खबर सामने आ रही है। जहां एक तीन मंजिला इमारत गिरने से आसपास के इलाके में भगदड़ मच गया। वहीं इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। ताजा रिपोर्ट की माने तो अभी तक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी लोगों को मलबे से निकाला जा रहा है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
अधिकारियों ने आगे बताया कि इस इमारत का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में घायल 13 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहत कार्य अब भी जारी है। इसके साथ ही हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर जाने का निर्देश दिया है।।
मिली जानकारी के अनुसार इमारत गिरने के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। इसके साथ ही इस मामल में पुलिस का कहना है कि यह तीन मंजिला इमारत थी जिसमें कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें:-कुशीनगर में मानवता तार-तार, अस्पताल में बंधक पत्नी को छुड़ाने के लिए लाचार पिता ने बेंच दिया बेटा
लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना शाम करीब पांच बजे घटी। भवन का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। इस भवन के मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि यह घटना सरोजनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब पांच बजे घटी।
ये भी पढ़ें:-‘खिलाड़ियों पर हो देशद्रोह का मुकदमा’ विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर फूटा कुश्ती संघ अध्यक्ष का गुस्सा
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। जहां उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।