(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर से चोरी के आरोप में उनके बेटे के ड्राइवर रामजीत राजभर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि रामजीत ने मंत्री के घर से लाखों रुपये की चोरी की थी। इस मामले में जांच जारी है, और पुलिस ने चोरी का पैसा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामजीत राजभर टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी है और वह मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाता था। परिजनों के मुताबिक, 5 अक्टूबर को पुलिस पहले मोटरसाइकिल और फिर चार पहिया गाड़ी से रामजीत के घर पहुंची। पुलिस ने रामजीत को पकड़कर एक सफेद रंग की इनोवा कार में बैठाया और ले गई।
लखनऊ में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे डॉ. अरविंद राजभर के आवास से कथित तौर पर पौने तीन लाख रुपये की चोरी के मामले में हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में राजभर परिवार के ड्राइवर रह चुके एक व्यक्ति को अंबेडकरनगर जिले की टांडा पुलिस ने हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव में दिखा दिवाली का खुमार, रक्षा मंत्री बोले झामुमो का फुस्स हुआ पटाखा, भाजपा का रॉकेट…
रामजीत के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने एक बार फिर घर की तलाशी ली और कई सामान जब्त किए। इस दौरान पुलिस ने चोरी के पैसे को भी बरामद किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घर में रखा गेहूं, चावल और अन्य सामान बिखेर दिया, और सामानों को बॉक्स से बाहर फेंक दिया। इसके अलावा, पुलिस ने धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
रामजीत की पत्नी गीता ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी भी थी और पुलिस ने एक बड़ी पॉलीथिन में चोरी का पैसा भरकर ले गई। गीता ने बताया कि रामजीत दीपावली के पहले धनतेरस पर घर आए थे, और अब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच गोपनीय तरीके से की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत को पूछताछ के लिए लाया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली हाई कोर्ट ने कोचिंग सेंटर हादसे में CBI से मांगी रिपोर्ट, तीन छात्रों की मौत का है मामला