EPFO के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आप घर बैठे कुछ मिनटों में PF करें ट्रांसफर (सोर्स-सोशल मीडिया)
UAN Online Transfer Process: करियर में तरक्की के लिए अक्सर लोग नौकरी बदलते हैं, लेकिन इस दौरान अपने पीएफ (PF) खाते पर ध्यान देना भूल जाते हैं। ईपीएफओ (EPFO) के नियमों के अनुसार, पुरानी कंपनी का पीएफ बैलेंस नई कंपनी के खाते में ट्रांसफर करना अनिवार्य है।
इससे न केवल आपकी पूरी जमा राशि और उस पर मिलने वाला ब्याज सुरक्षित रहता है, बल्कि रिटायरमेंट पर पैसा निकालना भी आसान होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने इस पूरी प्रक्रिया को अब पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस बना दिया है।
ऑनलाइन ट्रांसफर शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास ये चीजें तैयार हैं-
पुराने खाते से नए खाते में पैसा भेजने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
एक बार जब आप रिक्वेस्ट सबमिट कर देते हैं, तो यह जानकारी आपके चुने हुए एंप्लॉयर (कंपनी) के पास पहुंच जाएगी। कंपनी अपने डिजिटल सिग्नेचर के जरिए आपके ट्रांसफर रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देगी। कुछ दिनों के भीतर आपका पुराना पैसा नए पीएफ अकाउंट में दिखने लगेगा। आप पोर्टल पर ‘Track Claim Status’ के जरिए अपनी अर्जी की स्थिति भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Farmers Day 2025: बीमा से लेकर लोन तक…किसानों के लिए सरकार की 5 योजनाएं, जो बढ़ाएंगी मुनाफा
पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने से आपकी सर्विस हिस्ट्री (Service History) जुड़ी रहती है। अगर आप लगातार 10 साल तक पीएफ जमा करते हैं, तो आप पेंशन (EPS) के हकदार बन जाते हैं। अगर आप पैसा ट्रांसफर नहीं करते और अलग-अलग खातों में छोड़ देते हैं, तो बाद में उसे निकालने में तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं और पुराने खाते पर ब्याज मिलना भी बंद हो सकता है।