
बैंक बंद। इमेज-एआई
Bank Holiday Next Week: इस महीने में छोटे पर्व और क्रिसमस समेत कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। 8 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। इस हिसाब से आप बैंक संबंधी अपना कामकाज प्लान कर लें।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बैंक प्रत्येक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। इस दौरान देश भर में बैंकों में कामकाज नहीं होते हैं। इसके अलावा रीजनल और राष्ट्रीय त्योहारों के आधार पर भी बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। अगले हफ्ते में शनिवार और रविवार समेत चार दिन बैंक बंद रहेंगे। दो बैंक हॉलिडे हर इलाके में अलग-अलग हो सकते हैं।
9 दिसंबर को कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे। यानी इस दिन केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बैंक की छुट्टी लोकल गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स के आम चुनाव 2025 के चलते तय की गई है। इन दो स्थानों के अलावा मंगलवार को देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे। 12 दिसंबर को मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा की पुण्यतिथि के अवसर पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त शुक्रवार को पूरे देश में बैंकों में कामकाज सामान्य रूप से होता रहेगा।
यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ लोन: RBI के फैसले के बाद 4 बड़े बैंकों ने ब्याज दरें घटाईं, जानें नई दरें
इसके बाद 13 सितंबर को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, यह महीने का दूसरा शनिवार होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में छुट्टियां जरूरी कर दी है। इसके साथ-साथ रविवार को भी बैंकों का अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2025 में बैंक में 18 दिन छुट्टियों की घोषणा की है। इनमें से कई राज्य के हिसाब से अलग-अलग हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं। कई दूसरी छुट्टियां सिर्फ कुछ खास शहरों में ही लागू होंगी। बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे ब्रांच जाने से पहले लोकल टाइमिंग जरूर चेक कर लें। हालांकि, छटि्टयों के दौरान एटीएम खुले रहेंगे। यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग की सेवा बहाल रहेगी।






