बांके बिहारी का दरबार।
VIP Darshan at Banke Bihari Temple: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में लाखों भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। मंदिर में दर्शनों के लिए दो सामान्य द्वार हैं जिसमें गेट नंबर 2 और 3 से भक्तों की एंट्री होती है और गेट नंबर 4 निकास द्वार है। मंदिर में वीआईपी दर्शनों के लिए गेट नंबर 5 है। आपको वीआईपी दर्शन करने के लिए पहले से आवेदन कराना होता है। वैसे, कुछ लोग मंदिर पहुंचने के बाद वीआईपी दर्शन करने के लिए जिद करने लगते हैं, जिससे वो ठगी के शिकार हो जाते हैं।
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर से जुड़े हुए आशीष गोस्वामी का कहना है कि बांके बिहारी मंदिर में प्रवेश करने के दो रास्ते हैं। आप गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3 से मंदिर के अंदर जाकर दर्शन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त तीसरा गेट 5 नंबर है, जो वीआईपी गेट है। अक्सर लोग मंदिर के बाहर 5 नंबर गेट पर आकर कहते हैं कि हमें मंदिर के भीतर प्रवेश करा दो।
वीआईपी गेट नंबर 5 से बांके बिहारी में दर्शन करने के लिए अपना नाम और आधार कार्ड की फोटो एक दिन पहले भेजनी होती है। इससे वीआईपी दर्शनों की बुकिंग होती है। आप अगले दिन दर्शन कर सकते हैं। आपको कुछ लोग गेट नंबर 5 से ले जाकर दर्शन कराने की बात कहेंगे, लेकिन आप ऐसे लोगों के झांसे में न आएं। मंदिर में वीआईपी दर्शनों के लिए बाकायदा नियम हैं, जिन्हें फॉलो करना चाहिए।
हमारे मथुरा संवाददाता मोहन श्याम शर्मा के अनुसार आप किसी के यजमान हैं तो आप एक दिन पहले अपने गोस्वामी जी को आईडी प्रूफ भेजेंगे। सेवायत द्वारा इस आईडी प्रूफ को प्रिंट कराया जाएगा और फिर आपके नाम को 5 नामों से साथ दिया जाएगा। बता दें, वीआईपी दर्शन के लिए किसी तरह के पैसे नहीं लिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: अयोध्या के बाद अब बांके बिहारी मंदिर बनेगा भव्य, कॉरिडोर के लिए पहली भूमि की हुई रजिस्ट्री
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सेवायतों के यजमान, सेवायत परिवार, वीआईपी के प्रवेश के लिए गेट नंबर-5 नियत की गई है। गेट नंबर-5 पर भीड़ कम होती है और बिना धक्का-मुक्की के मंदिर परिसर में सीधे प्रवेश कर सकते हैं। भीड़ से बचने के लिए अधिकतर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश के लिए गेट नंबर-5 पर भी पहुंच जाते हैं। मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने का झांसा देने वाले गाइड श्रद्धालुओं को लेकर गेट नंबर-5 पर आते हैं, लेकिन अब मंदिर में वीआईपी दर्शनों और मंदिर में प्रवेश पाने वाले यजमान और वीआईपी का पहले सत्यापन होगा, उसके बाद प्रवेश दिया जाएगा।