Maha Shivaratri 2025: महाशिवरात्रि पर दक्षिण भारत के इस प्रसिद्ध शिव मंदिर के करें दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी
Famous Lord Shiva Temple: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि एक बहुत ही प्रमुख त्योहार है जिसे हर कोई धूमधाम से मनाता है। यह हर साल फाल्गुन महीने की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को शास्त्रों में बड़ा विशेष माना गया है। मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था। इस दिन भगवान शिव की पूजा व्रत किया जाता है। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान की पूजा और व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस खास दिन लोग भगवान शिव के मंदिर जाते हैं और शिवलिंग की पूजा, जलाभिषेक और धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो भगवान शिव के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने का प्लान कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में भगवान के दर्शन करने से सभी पापों का नाश हो जाता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर में विशेष भीड़ होती है। ऐसे में आप घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां की रौनक देखने लायक होती है।
गुजरात का सोमनाथ मंदिर प्रभास इलाके में स्थित है। इस मंदिर पर महमूद गजनवी ने कई बार आक्रमण किया और इसे ध्वस्त किया। कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थित ज्योतिर्लिंग हवा में था। लेकिन महमूद गजनवी के हमलों से इसे कोई क्षति नहीं पहुंची। इस मंदिर के दर्शन करने का प्लान किया जा सकता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार काशी नगरी भगवान महादेव ने ही बसाई थी। जिसकी वजह से भगवान शिव का महत्व यहां पर काफी ज्यादा है। कहा जाता है कि इस मंदिर भगवान शिव के दर्शन करने से सारे पापों का नाश हो जाता है।
महाराष्ट्र में स्थित भीमाशंकर मंदिर नासिक के लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है। यह सह्याद्रि पर्वत पर बसा हुआ है। माना जाता है कि यहां पर दर्शन करने और सूर्योदय के बाद पूजा करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है। परिवार के साथ महाशिवरात्रि पर इस खास मंदिर के दर्शन करने का प्लान किया जा सकता है।