प्रयागराज जाने वालों के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदले गए ये 5 नियम
नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी 17 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। बता दें कि भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गई और वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। जिसमें बिना टिकट के स्टेशन में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।
दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रेनों के अलग से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेड्स से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से अस्थायी प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है। इसके अलावा फुट ओवरब्रिज पर अनावश्यक रूप से खड़े लोग के लिए भी अलग से टीम गठित की गई है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को प्लेटफार्म से ट्रेन तक कतारबद्ध तरीके से प्रवेश करवाया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी की निगरानी बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और सीआरपीएफ के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी स्टेशन पर तैनात की गई है। अगर आप भी नई दिल्ली से प्रयागराज जा रहे हैं तो नियमों के बारे में पहले से ही जानकारी ले लें। जिससे रास्ते में परेशानी का सामना न करना पड़े।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए प्लेटफार्म टिकट नहीं दिए जाएंगे। अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए टिकट देखकर ही यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। स्टेशन पर यात्रियों को सीढ़ियों और लैंडिंग क्षेत्रों में बैठने पर रोक लगा दी जाएगी। सुरक्षाकर्मी लोगों को कतार लगवाकर ही स्टेशन से ट्रेन तक पहुंचाएंगे। साथ ही ट्रेन के प्रस्थान के अनुसार ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे लोगों की भीड़ अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। जिसकी वजह से प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था और सुरक्षा बढ़ा दी है।