सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम दुनिया की इन जगहों को कर चुके हैं एक्सप्लोर
नवभारत डेस्क: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं। उनको घूमने फिरने का काफी शौक है। इस बात का अंदाजा उनके ट्रैवल करने की जगहों से लगाया जा सकता है। कई बार उन्हें दुनिया की अलग-अलग जगहों पर घूमते हुए देखा है। वह अपनी बहन सारा अली खान के साथ भी कई बार समुद्र के किनारे देखे गए हैं। जिसकी तस्वीरें वह अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी डालते हुए नजर आते हैं। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो उनकी तरह कुछ बेहतरीन जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
अक्सर छोटे नवाब इब्राहिम को बीच पर स्पॉट किया जाता है। शायद उन्हें बीच से काफी ज्यादा लगाव है। उन्होंने मियामी, फ्लोरिडा की बीच लाइफ को करीब से एक्सपीरिएंस किया है। जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने फैंस के साथ साझा की थी। मियामी में आप बीच के साथ-साथ नाइट लाइफ का भी मजा ले सकते हैं। यहां पर घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह मौजूद हैं। दोस्तों के साथ यहां पर इंटरनेशनल ट्रिप प्लान की जा सकती है।
मालदीव बॉलीवुड स्टार्स की फेवरेट डेस्टिनेशन है जहां पर अक्सर कोई न कोई एक्टर या एक्ट्रेस वेकेशन मनाने जरूर जाते हैं। इब्राहिम को भी मालदीव और बाली दोनों जगह काफी पसंद है। वह अक्सर अपनी बहन, परिवार, दोस्तों के साथ मालदीव घूमने का प्लान करते हैं। इब्राहिम को बीच लाइफ ज्यादा एक्ट्राक्ट करती है। ऐसे में अगर आप भी बीच पर्सन हैं तो मालदीव की सैर करने जा सकते हैं।
पटौदी खानदान के छोटे नवाब की ट्रैवल डेस्टिनेशन में लंदन भी शामिल है। उन्हें लंदन की सड़कों और लोकर लाइफ इंजॉय करते हुए देखा गया है। वह अक्सर वहां जाया करते हैं। अगर आप किसी बेहतरीन इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस जगह को चुन सकते हैं। यहां पर कई सारी जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इब्राहिम की ट्रैवल डेस्टिनेशन में इटली, रोम और यूरोप के कई देश शामिल हैं। वह इन जगहों को अपनी बहन के साथ घूम चुके हैं। सैफ अली खान के छोटे बेटे लग्जरी ट्रैवल के शौकीन हैं। उनकी तरह आप भी इस तरह घूमने का प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा वह स्विट्जरलैंड भी घूम चुके हैं। इस जगह को सारा अली खान से लेकर करीना सैफ को भी खूब पसंद है। यहां पर परिवार के साथ वादियों में घूमने का प्लान कर सकते हैं।